Advertisement

PM Modi Mauritius Visit: 11-12 मार्च को मॉरीशस दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

पीएम मोदी का मॉरीशस दौरा 11 मार्च से होगा शुरू, राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल

Created By: NMF News
11 Mar, 2025
( Updated: 11 Mar, 2025
03:16 PM )
PM Modi Mauritius Visit: 11-12 मार्च को मॉरीशस दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा मंगलवार से शुरू हो रही है। वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर मंगलवार की सुबह मॉरीशस की राजधानी पहुंचेंगे।  

पीएम मोदी बुधवार को देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी समारोह में भाग लेगी।

यह प्रधानमंत्री मोदी की 2015 के बाद पहली मॉरीशस यात्रा है। प्रधानमंत्री मोदी की वर्तमान यात्रा से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

पिछले महीने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने देश की संसद को प्रधानमंत्री मोदी की आगामी यात्रा के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए कहा, "मुझे सदन को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरे निमंत्रण पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राष्ट्रीय दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि बनने पर सहमति व्यक्त की है।"

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "यह वास्तव में हमारे देश के लिए एक विशेष सम्मान की बात है कि हम ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की मेजबानी कर रहे हैं, जो अपने व्यस्त कार्यक्रम और हाल ही में पेरिस और अमेरिका की यात्रा के बावजूद हमें यह सम्मान दे रहे हैं। वह हमारे विशेष अतिथि के रूप में यहां आने के लिए सहमत हुए हैं। पीएम मोदी की यात्रा हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है।"

उच्च स्तरीय सहभागिता भारत-मॉरीशस द्विपक्षीय साझेदारी की एक नियमित विशेषता बनी हुई है। जुलाई 2024 में, विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर ने मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा की थी। उन्होंने न केवल तत्कालीन पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ बल्कि रामगुलाम के साथ भी द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा की थी।'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 2024 में मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के लिए मुख्य अतिथि थीं। वहीं मॉरीशस ने 2014, 2019 और 2024 में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया ।

मॉरीशस 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए एक 'विशेष आमंत्रित' देश था।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें