Advertisement

SCO में पीएम मोदी का जलवा कायम, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

SCO यानी शंघाई शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से भी मुलाकात की. दोनों ही नेता मुलाकात के दौरान एक-दूसरे का गर्मजोशी से स्वागत करते नजर आए. इस मुलाकात की तस्वीर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर भी शेयर किया है. बता दें कि हाल के महीनों में दोनों ही देशों के रिश्तों में काफी सुधार हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त चीन के दौरे पर हैं. वह शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (SCO) के लिए चीन के तियानजिन में हैं. दो दिवसीय इस दौरे में पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करीब 50 मिनट तक बातचीत की. इस दौरान दोनों ही देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने संगठन के कई अन्य देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से भी मुलाकात की. इन तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है. इस बीच भारत-मालदीव के रिश्तों में आई दरार को कम करने और मजबूती प्रदान करने को लेकर दोनों ही देश फिर से आमने-सामने आए.

पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति से की मुलाकात 

SCO यानी शंघाई शिखर सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की. दोनों ही नेता मुलाकात के दौरान  एक- दूसरे का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते नजर आए. इस मुलाकात की तस्वीर को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर भी शेयर किया है. बता दें कि हाल के महीनों में दोनों ही देशों के रिश्तों में काफी सुधार हुआ है. 

पीएम मोदी ने X पर शेयर की मुलाकात की फोटो

पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति से हुई मुलाकात की तस्वीर X पर शेयर करते हुए लिखा कि 'तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से बातचीत की. मालदीव के साथ भारत का विकासात्मक सहयोग हमारे लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है.'

मुइज्जू के राष्ट्रपति बनते ही आई थी रिश्तों में दरार

बता दें कि मालदीव और भारत के रिश्ते बीते कई दशकों से काफी मजबूत रहे हैं, लेकिन जब मुइज्जू राष्ट्रपति बने, तो उसके बाद भारत और मालदीव के संबंधों में काफी दरार पैदा हो गई. उन्होंने चुनाव के दौरान इंडिया आउट का नारा देते हुए चुनाव जीता. उसके बाद राष्ट्रपति बनते ही भारतीय सेना को अपने देश से बाहर कर दिया और चीन के काफी नजदीक जाने की कोशिश की थी. उनके मंत्रालय के मंत्रियों द्वारा दिए गए भारत विरोधी बयान से दोनों देशों के संबंध काफी ज्यादा खराब हो गए थे.

भारत से संबंध बिगाड़ने पर हुआ था बड़ा नुकसान 

भारत के साथ बिगड़े रिश्ते पर मालदीव को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. भारतीय पर्यटकों ने मालदीव का बड़ा विरोध किया था, उसके बाद मालदीव को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था. कुछ ही महीने बाद राष्ट्रपति मुइज्जू को भारत की अहमियत समझ आने लगी और पीएम मोदी के तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद संबंध ठीक करने में लग गए. पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ ग्रहण समारोह में भी मालदीव के राष्ट्रपति भारत आए. उसके बाद मोदी ने भी मालदीव की यात्रा की. वर्तमान में दोनों ही देशों के संबंध काफी अच्छे और मजबूत हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE