Advertisement

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हड़कंप, 3 की मौत, 60+ लोग अस्पताल में भर्ती, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं. अब तक लगभग 60 लोगों को भर्ती किया गया है.

Author
31 Dec 2025
( Updated: 31 Dec 2025
10:37 AM )
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हड़कंप, 3 की मौत, 60+ लोग अस्पताल में भर्ती, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
Image credits_IANS

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने के बाद कई लोग कथित तौर पर बीमार हो गए, जिसमें अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना को लेकर दुःख जताया है.

CM मोहन यादव ने व्यक्त किया दुख

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में हुई घटना बहुत दुखद है. मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि मैं इलाज करवा रहे सभी लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.

मुख्यमंत्री ने हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. राज्य सरकार सभी प्रभावित लोगों के इलाज का खर्च उठाएगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.

कथित तौर पर दूषित नल के पानी से तीन मौतों और अस्पताल में भर्ती होने वालों की बढ़ती संख्या के बाद भागीरथपुरा में हड़कंच मच गया है.

अस्पतालों में 60+ मरीज भर्ती, 22 मेडिकल टीमें तैनात

सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों समेत अन्य जगहों पर 66 से ज्यादा लोगों को भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों वाली 22 मेडिकल टीमों को गांवों में तैनात किया गया है, जिनके पानी की सप्लाई के दूषित होने की संभावना है.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जवाबदेही की मांग की. पटवारी ने मंगलवार की शाम को अस्पताल के दौरे के दौरान कहा, "तीन लोगों की मौत हो गई है, और इसके लिए इंदौर नगर आयुक्त और मेयर को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए."

निवासियों ने जताई नाराज़गी

शुरुआती जांच में इस संकट के पीछे पास में चल रहे खुदाई के काम के दौरान पाइपलाइन में लीकेज या ओवरहेड टैंक में गंदगी को संभावित कारण बताया गया है.

निवासियों ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बार-बार अधिकारियों को बदबूदार और गंदे पानी के बारे में बताया था, लेकिन उन्हें कोई समय पर जवाब नहीं मिला.

यह भी पढ़ें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मीडिया को बताया कि अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं. अब तक लगभग 60 लोगों को भर्ती किया गया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें