महागठबंधन के साथ बिहार चुनाव लड़ेंगे ओवैसी! AIMIM ने बढ़ाई NDA की टेंशन
बिहार चुनाव 2025 में AIMIM महागठबंधन का हिस्सा बन सकती है. इसको लेकर पार्टी प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने इशारा कर दिया है. एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा कि कुछ लोगों से हमारी बातचीत चल रही है.
Follow Us:
बिहार चुनाव को लेकर सियासत जारी है. महागठबंधन और एनडीए दल अपनी सांठगांठ बनाने में जुट गए हैं. इस बीच AIMIM प्रमुख के एक बयान ने एनडीए दल की चिंता बढ़ा दी है. पार्टी प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार चुनाव उतरने के लिए महागठबंधन से बातचीत चल रही है. इस पर आखिरी मुहर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल को लगाना है. बिहार में सांप्रदायिक दंगों को रोकने के लिए हमें एक बड़ा अलायंस बनाने की जरूरत है. वर्तमान में बिहार में कोई भी ऐसा दल नहीं है, जो इसकी रोकथाम के लिए काम कर सके. मैंने इस मुद्दे को साल 2019 के चुनाव में भी उठाया था.
बिहार चुनाव में महागठबंधन के साथ उतरेगी AIMIM!
बिहार चुनाव में बस कुछ महीनो का वक्त बाकी है. जुलाई या अगस्त तक चुनाव आयोग की तरफ से चुनावी तारीखों का ऐलान हो सकता है. बिहार चुनाव 2025 में AIMIM महागठबंधन का हिस्सा बनने जा रही है. इसको लेकर पार्टी प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने इशारा कर दिया है. एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान ओवैसी ने कहा कि जिलों से हमारी बातचीत चल रही है, उनकी तरफ से कोई नेगेटिव रिस्पांस नहीं आया है. दोस्ती में कई मामले छोटे और बड़े का होता है. छोटे की हमेशा बड़े से दोस्ती की इच्छा होती है. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल सट्टा की लड़ाई लड़ रही है. दोनों ही पार्टियों को दिल बड़ा करना है. फैसला उन्हीं के हाथ में है. ऐसे में जब बात आगे बनेगी, तभी बढ़ेगी.
बिहार से सांप्रदायिक शक्तियों को बाहर निकाला जाए - ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी कहा कि बिहार से सांप्रदायिक शक्तियों को बाहर निकाला जाए. राज्य के सभी दलितों, वंचितों और अल्पसंख्यकों के लिए एक न्याय वाली सरकार बने. जिसमें हमारी भी जिम्मेदारी हो.
AIMIM 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
हाल ही में बिहार दौरे पर गए AIMIM प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि 'बिहार चुनाव में वह 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं 2020 के चुनाव में ओवैसी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था. उस दौरान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और बसपा के साथ थर्ड फ्रंट बनाया था. इनमें 5 सीटों पर जीत मिली थी, AIMIM को जिन सीटों पर जीत मिली थी. इनमें कटिहार, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और एक अन्य जीत का झंडा लहराया था. लेकिन बाद में ओवैसी की पार्टी के 4 विधायक राष्ट्रीय जनता दल यानी लालू की पार्टी में चले गए थे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement