'हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए लेकिन...', कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा - क्रिकेट का पैसा बीजेपी की जेब में आता है
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने वोट चोरी, एशिया कप में पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले और ईडी के एक्शन के अलावा अन्य मुद्दों को लेकर निशाना साधा.
Follow Us:
यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने जिला पंचायत चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में 'वोट चोरी' से लेकर 'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में उतरने वाली भारतीय टीम को परमिशन देने को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. पीएम मोदी को लेकर कहा कि वह वही धंधा करेंगे, जहां खून रहेगा. इसके अलावा उन्होंने 24 अगस्त को 'वोट चोरी' मामले पर एक बड़े प्रोटेस्ट की बात कही.
'वोट चोरी' को लेकर होगा बड़ा प्रोटेस्ट
सांसद इमरान मसूद ने जिला पंचायत चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में कहा कि 'कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. 24 अगस्त को पार्टी द्वारा वोट चोरी मामले पर एक बड़ा प्रोटेस्ट होगा. देशभर में वोट चोरी का नारा हिट हो चुका है. बिहार से जली चिंगारी अब पूरे देश में आग बन चुकी है. चुनाव आयोग ने 64 लाख वोट काट दिए. वहीं जिनकी मौत हो चुकी है, उन्हें वोटर बना दिया. जिन्होंने 2024 में वोट दिया, उनके नाम काट दिए गए. अगर इतनी बड़ी संख्या में वोटर के नाम काटे जाएंगे, तो फिर लोकतंत्र कहां बचेगा? वोट और डॉक्यूमेंट संभाल के रखें. किसी नेता के भरोसे ना रहें.'
'बीजेपी छोटी पार्टियों को खत्म करना चाह रही'
सहारनपुर के सांसद ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि 'ऑनलाइन गेमिंग बिल बिना किसी चर्चा के ही सदन के पास कर दिया गया. बीजेपी का मकसद छोटे दलों को खत्म करना है. इन्होंने ईडी को सर्वशक्तिमान बना दिया है. यह किसी को भी उठाकर 30 दिन के लिए जेल में रख सकती है. उसके बाद पार्टी हटा देगी.'
'पाकिस्तान से क्रिकेट खेलकर जेब भरने की तैयारी'
इमरान मसूद ने यह भी कहा कि 'पाकिस्तान से क्रिकेट खेल कर मोदी सरकार अपनी जेब भरना चाह रही है. हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए. देश के जवान शहीद हो गए. इनको सिर्फ क्रिकेट से पैसा कमाना है, पाकिस्तान के के कलाकारों और टीवी चैनलों को बैन कर दिया, लेकिन क्रिकेट के लिए हरी झंडी दे दी. क्रिकेट का पैसा सीधे इनकी जेब में आता है, इसलिए इस पर कोई बैन नहीं है. यह कैसी देशभक्ति है.'
'इनका पूरा सिस्टम अडानी-अंबानी के लिए चल रहा'
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी के खून और पानी वाले बयान पर तंज कसते हुए इमरान मसूद ने कहा कि 'मोदी जी वही काम करते हैं, जहां धंधा बहता है. इनका पूरा सिस्टम सिर्फ अडानी-अंबानी के लिए चल रहा है, उनके एजेंडे में देश की जनता है ही नहीं. बीजेपी की राजनीति धंधा, कुर्सी और वोट चोरी पर ही टिकी है, लेकिन कांग्रेस लोकतंत्र बचाने का काम कर रही है.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें