‘एक शेर 18 करोड़ गीदड़’, Yogi को ऐसा क्या कहा गया कि शुरु हो गई नई बहस ?

Yogi को गंदा बोल रहे मुस्लिम को हिंदू ने रगड़ दिया ! ‘एक शेर 18 करोड़ गीदड़’ कहकर ललकारा !

Author
30 Mar 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:18 AM )
‘एक शेर 18 करोड़ गीदड़’, Yogi को ऐसा क्या कहा गया कि शुरु हो गई नई बहस ?
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जहां एक तरफ प्रदेश की जनता काफी पसंद करती है, तो वहीं उनसे खार खाने वालों की भी कमी नहीं है। इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि प्रदेश की योगी सरकार कोई भी अच्छा काम कर ले, कोई भी फ़ैसला जनहित में ले आये कुछ लोग बैठे रहते हैं बोरिया बिस्तर लेकर सिर्फ़ और और सिर्फ़ उसमें कमी निकालने के लिए, का बा का बा पूछने के लिए, लेकिन कुछ ऐसे भी योगी विरोधी हैं जो ना भाषा की मर्यादा देखते हैं ना पद की गरिमा और ना ही क़ानून का ख़ौफ़, वो बस अपने मन की कुंठा को शांत करने के लिए कुछ भी लिख पढ़ देते हैं।

इसी कड़ी में हाल ही में एक शख़्स ने ऐसा कमेंट योगी के लिए लिख दिया जिसका जवाब एक सच्चे सनातनी दे ग़ज़ब तरीक़े से दिया। जवाब ऐसा था कि सामने वाले की बोलती बंद कर दी। सोशल मीडिया पर ये बहस बाज़ी कब कैसे और क्यों हुई ये आपको बताते हैं। हुआ ये कि मेरठ की ज़ाकिर कॉलोनी चौकी में अभी हाल ही में एक नई चौकी का निर्माण हुआ है। इस चौकी के उद्धाटन समारोह में पहले तो पूजा अर्चना हुई, हवन पूजन हुआ और इसी के साथ चौकी की कमान दारोग़ा शैलेंद्र प्रताप सिंह को सौंप दी गई। जिस नई नवेली चौकी में सुबह सुबह पूजा हो रही थी, लड्डू बंट रहे थे, उसी चौकी के इंचार्ज शाम तक लाइन हाज़िर हो गये।



वो इसलिए क्योंकि दारोग़ा साहब सेकुलर बनने के चक्कर में चौकी में इफ़्तार पार्टी आयोजित करा बैठे। जिस चौकी में सुबह पूजा हो रही थी उसी में शाम को मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे थे इफ़्तारी के लिए। यही इफ़्तारी करना दारोगा के लिए मुसीबत बन गया, ऐसा वीडियो वायरल हुआ कि शाम होते होते बेचारे लाइन हाज़िर कर दिये गये। मतलब चौकी तो रह गई लेकिन चौकी इंचार्ज आउट हो गये। बिना सीनियर को बताये चौकी में इफ़्तार पार्टी करना एसएसपी विपिन ताड़ा को पसंद नहीं आया और उन्होंने सख़्त एक्शन ले लिया। विपिन ताडा ने शैलेंद्र प्रताप सिंह को लाइन हाजिर होने के निर्देश जारी कर दिये।

चौकी में इफ़्तार पार्टी करने वाले दारोग़ा जी पर तो एक्शन हो गया लेकिन इस पर अलग अलग प्रतिक्रिया आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही ख़बर हमने आपको प्रमखुता से दिखाई थी। बस इसी पर जहां एक तरफ़ सोशल मीडिया यूज़र्स ने प्यार लुटाया तो वहीं योगी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले भी इक्का दुक्का नज़र आए। ऐसे में एक Aminamino नाम के यूज़र ने योगी के लिए बेहद ग़लत शब्दों का इस्तेमाल किया, इतने ग़लत की हमने उसे इस मंच पर जगह देने की ज़रूरत ही नहीं समझी।

लेकिन हां, इस यूज़र को इसी कमेंट सेक्शन में सुरेश गोधवानी नाम के यूज़र ने ऐसा सबक़ सिखाया कि वो ज़िंदगीभर याद रखेंगे। शख़्स ने जवाब देते हुए लिखा- एक योगी जी जैसा शेर 18 करोड़ गीदड़ के लिए पर्याप्त है, जय जय श्री राम। सोशल मीडिया पर छिड़ी ये बहस बहुत आगे तक गई लेकिन जिस तरह से इस हिंदू ने योगी के लिए ग़लत शब्द बोलने वाले को करारा जवाब दिया उसकी बाकि लोग तारीफ़ करते नज़र आये। हालांकि ये Aminoamin रियल अकाउंट है या फिर फेक इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं मिली लेकिन नाम से ही समझ आ रहा है कि योगी के लिए कमेंट करने वाले शख़्स कौन है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें