अब जलालाबाद होगा 'परशुरामपुरी', यूपी के शाहजहांपुर जिले के इस कस्बे के नाम को बदलने की मिली मंजूरी, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जताया आभार
यूपी के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद कस्बे का नाम बदलकर 'परशुरामपुरी' रखा गया है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंजूरी दे दी है. उत्तर प्रदेश का यह ऐतिहासिक जिला 'शहीदों की नगरी' के नाम से जाना जाता है.
Follow Us:
यूपी के शाहजहांपुर जिले के एक मुस्लिम कस्बे का नाम बदल दिया गया है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने एक पत्र के जरिए दी है.
शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम अब परशुरामपुरी होगा
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद कस्बे का नाम अब 'परशुरामपुरी' होगा. इसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह की तरफ से मंजूरी मिल गई है. सरकार ने कहा है कि उन्हें नाम को बदलने में किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं है.
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जताया आभार
गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद ने सोशल मीडिया के जरिए उनके इस निर्णय पर खुशी जताई है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी आभार व्यक्त किया है. जितिन प्रसाद ने इस फैसले को संपूर्ण सनातनी समाज के लिए गर्व का क्षण बताया है. उन्होंने कहा कि 'इस निर्णय ने भगवान परशुराम के भक्तों के लिए गौरव और खुशी का पल प्रदान किया है' उन्होंने खुद को इस पुनीत कार्य में सिर्फ एक माध्यम बताया और कहा कि 'यह सब भगवान परशुराम की कृपा से ही संभव हो पाया. भगवान से पूरे जगत पर अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना करता हूं.'
शहीदों की नगरी है शाहजहांपुर
यूपी के इस ऐतिहासिक जिले को 'शहीदों की नगरी' कहा जाता है. शाहजहांपुर ने देश की आजादी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यहां पर ऐतिहासिक संस्कृति और कृषि का काफी महत्व है. इस जिले से देश के प्रसिद्ध क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह जैसे वीर शहीदों के नाम सामने आए. इन सभी ने आजादी में बड़ी भूमिका निभाई थी.
17वीं सदी में मुगल काल सम्राट शाहजहां ने की थी इस जिले की स्थापना
शाहजहांपुर जिले की स्थापना 17वीं सदी में मुगल सम्राट शाहजहां के शासनकाल के दौरान हुई थी. यह नाम उन्हीं के नाम पड़ा था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement