नॉर्थ गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: 25 मौतों के मामले में ब्रिटिश नागरिक के खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस की तैयारी
खोसला उस संपत्ति के मालिक बताए जाते हैं, जिस पर बिना अनुमति बनाए गए ढांचे में बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब का संचालन हो रहा था, जहां आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई.
Follow Us:
नॉर्थ गोवा के नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड की जांच लगातार आगे बढ़ रही है. इसी सिलसिले में गोवा पुलिस ने ब्रिटेन के नागरिक सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
गोवा नाइटक्लब हादसे में 25 लोगों की हुई थी दर्दनाक मौत
खोसला उस संपत्ति के मालिक बताए जाते हैं, जिस पर बिना अनुमति बनाए गए ढांचे में बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब का संचालन हो रहा था, जहां आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हुई. गोवा पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. गोवा पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस नोट में बताया गया कि यह कदम खोसला के ठिकाने का पता लगाने और जांच के लिए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है, ताकि सभी भूमिकाओं की जांच पूरी की जा सके.
आरोपी लूथरा ब्रदर्स, सौरभ और गौरव, की हुई गिरफ़्तारी
इससे पहले, इस केस में आरोपी लूथरा ब्रदर्स, सौरभ और गौरव, को भारत लाने के लिए भी अंतरराष्ट्रीय सहयोग लिया गया. भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर थाई अधिकारियों ने दोनों को हिरासत में लिया और फिर उन्हें थाईलैंड से भारत डिपोर्ट किया गया. इसके बाद, गोवा पुलिस की टीम ने एयरपोर्ट पर ही दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया और बाद में कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया. मालूम हो कि अग्निकांड के बाद दोनों भाई थाईलैंड भाग गए थे.
इस हादसे ने देशभर को झकझोर दिया था. नाइटक्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हुए. हादसे में मारे गए सभी 25 मृतकों के शवों की पहचान पूरी कर ली गई है और उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
घटना के वत्त क्लब में करीब 100 लोग मौजूद थे
बता दें कि जिस वक्त यह घटना घटी उस वत्त क्लब में करीब 100 लोग मौजूद थे, जिनमें से कई बाहर निकल ही नहीं सके. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि डेकोरेशन में इस्तेमाल किए गए अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ की वजह से आग फैल गई. जांच के दौरान अग्नि सुरक्षा नियमों की गंभीर अनदेखी और उल्लंघन भी पाया गया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement