Advertisement

दो जिस्म, एक जान...राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भड़की BJP, तस्वीर दिखाकर कहा-देश विरोधियों से मुलाकात शर्मनाक

बीजेपी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जर्मनी दौरे को पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश जाकर राहुल गांधी ने न केवल भारत को बदनाम किया, बल्कि भारत विरोधी ताकतों से मुलाकात भी की. पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने तस्वीरें भी शेयर कीं.

Author
20 Dec 2025
( Updated: 20 Dec 2025
07:12 PM )
दो जिस्म, एक जान...राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भड़की BJP, तस्वीर दिखाकर कहा-देश विरोधियों से मुलाकात शर्मनाक
Gaurav Bhatia PC (Screengrab)

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच में राहुल गांधी के जर्मनी दौरे को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर विदेशों में भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया है कि राहुल अपने विदेश दौरे के दौरान देश-विरोधी ताकतों से मुलाकातें करते हैं और राष्ट्रहित के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होते हैं.

आपको बताएं कि दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरा बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी अक्सर संसद सत्र के दौरान विदेश यात्राओं पर चले जाते हैं. उन्होंने राहुल के हालिया जर्मनी दौरे का भी उदाहरण दिया.

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पहला कर्तव्य संसद में मौजूद रहना होता है, लेकिन राहुल गांधी संसद सत्र छोड़कर जर्मनी चले गए. भाटिया ने कहा, "विदेश जाकर भारत को बदनाम करना और भारत विरोधी लोगों से मिलना, यह काम देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है."

जर्मनी में किस से मिले राहुल, जिस पर भड़की बीजेपी?

गौरव भाटिया ने इस दौरान दावा किया कि राहुल गांधी ने जर्मनी में हर्टी स्कूल में प्रो. डॉ. कॉर्नेलिया वोल से मुलाकात की. भाटिया के मुताबिक डॉ. वोल सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी के ट्रस्टियों में से एक हैं, जिसे अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से फंडिंग मिलती है. उन्होंने दावा किया कि डॉ. वोल सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी (सीईयू) की ट्रस्टी हैं, जिसे अमेरिकी निवेशक और परोपकारी जॉर्ज सोरोस से जुड़ा बताया जाता है. भाजपा का आरोप है कि जॉर्ज सोरोस और उनसे जुड़े संस्थानों के भारत विरोधी रुख रहे हैं.

भारत से जलने वाले लोगों से मिले राहुल गांधी!

गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जर्मनी के हर्टी स्कूल गए, जहां उन्होंने डॉ. कॉर्नेलिया वोल से मुलाकात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने एक राजनीतिक मीम का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच करीबी संबंध हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी संसद सत्र चल रहा होता है, राहुल गांधी विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं और ऐसे लोगों से मिलते हैं जो भारत के विरोधी हैं या भारत की प्रगति से जलन रखते हैं.

बीजेपी ने मीर जाफर से की राहुल गांधी की तुलना!

गौरव भाटिया ने सवाल उठाया कि आखिर नेता प्रतिपक्ष किस एजेंडे के तहत विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ माहौल बनाते हैं. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी का नाम कथित तौर पर भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ा हो. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना 'मीर जाफर' से करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां देश के हितों के खिलाफ हैं.

राहुल गांधी-जॉर्ज सोरोस दो जिस्म, एक जान: गौरव भाटिया

भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जॉर्ज सोरोस भारत को लेकर कई बार नकारात्मक बयान दे चुके हैं और उन पर भारत में अशांति फैलाने के आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोरोस भारतीय नागरिक नहीं हैं और न ही उन्होंने भारतीय संविधान की शपथ ली है, लेकिन राहुल गांधी ने संविधान की शपथ ली है, इसके बावजूद उनका ऐसा व्यवहार बेहद शर्मनाक है. उन्होंने आगे कहा कि, राहुल गांधी और जॉर्ज सोरोस दो जिस्म, एक जान की तरह हैं और अब इसका एक और सबूत सामने आया है. 

राहुल गांधी मासूल नहीं चालाक व्यक्ति: भाटिया

भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी को मासूम नहीं बल्कि चालाक बताया जा सकता है और उनका रवैया सत्ता हासिल करने के लिए भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े होने जैसा है. उन्होंने इसे देश के खिलाफ साजिश करार देते हुए गंभीर शब्दों का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें

उन्होंने पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, "मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ये जान चुकी हैं कि वो आगामी चुनाव हारने जा रही हैं. इसलिए वो सांप्रदायिक राजनीति करके चुनाव को प्रभावित करना चाहती हैं. टीएमसी के विधायक मदन मित्रा ने जिस प्रकार से हिंदू विरोधी वक्तव्य दिया, उससे हिंदुओं की भावनाएं काफी आहत हुई हैं. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मदन मित्रा ने कहा कि प्रभु श्रीराम हिंदू नहीं, मुसलमान हैं. इसके बावजूद ममता बनर्जी ने न तो इसकी निंदा की और न ही उन्हें पार्टी से निकाला."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
देश के सबसे बड़े Doctor को Istanbul की लड़की ने फंसाया, फिर जो हुआ | Detective Sanjeev Deswal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें