Advertisement

'भारत से दोस्ती की कीमत पर पाकिस्तान से कोई रिश्ता नहीं...', अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो की शहबाज शरीफ को दो टूक

अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने बताया कि 'हम भारत से हमारी दोस्ती की कीमत पर पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को मजबूत नहीं करना चाहते हैं.' रूबियो ने आगे कहा कि अमेरिका इस बात से वाकिफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई वर्षों से तनाव हैं.

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान और भारत के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. भारत के साथ टैरिफ मसले के बीच मार्को ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ रणनीति साझेदारी को मजबूत करना चाहता है, लेकिन इस साझेदारी से भारत के साथ अमेरिका के ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दोस्ती को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. 

'हम पाकिस्तान के साथ रिश्तों को मजबूत करना चाहते हैं'

अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो ने बताया कि 'हम भारत से हमारी दोस्ती की कीमत पर पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को मजबूत नहीं करना चाहते हैं. अमेरिका पाकिस्तान पहले से ही आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करते रहे हैं, लेकिन भारत के साथ उसकी दोस्ती को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा.' 

'भारतीय डिप्लोमेसी में समझदारी है' 

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि 'भारतीय डिप्लोमेसी में समझदारी है. वह जानते हैं कि हमें कई देशों से रिश्ते अच्छे रखने पड़ते हैं. उनके भी कुछ देशों से रिश्ते हैं, जो कि समझदारी भरी विदेश नीति का एक अहम हिस्सा है.' रूबियो ने यह भी कहा कि 'भारत के कई ऐसे देशों के साथ अच्छे संबंध हैं, जिसके अमेरिका के संबंध उतने सही नहीं है. यह एक परिपक्व, व्यवहारिक विदेश नीति का अहम हिस्सा है. मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान के साथ जो कुछ भी कर रहे हैं. उससे भारत के साथ हमारे संबंध और दोस्ती में किसी भी तरह का नुकसान पहुंचता है.'

भारत-पाकिस्तान के तनाव से अमेरिका वाकिफ

रूबियो ने आगे कहा कि 'अमेरिका इस बात से वाकिफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कई वर्षों से तनाव हैं, लेकिन जितने हो सके. उतने देशों के साथ दोस्ती के रास्ते ढूंढना है. हम पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के खात्मे के लिए काम करते आए हैं और आगे भी इसे बढ़ाना चाहते हैं. इससे भारत के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.'

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ट्रंप की चापलूसी में लगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कई मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ और चापलूसी करते रहे हैं. शहबाज के अलावा पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीम ने भी अमेरिका में ट्रंप के साथ एक सीक्रेट मुलाकात की थी. इसके अलावा दोनों ने एक साथ भी व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ बैठक की थी. बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में भारत के साथ रिश्तों को कमजोर करने में लगे हुए हैं. वहीं आतंकवादियों को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान के प्रति उनका खूब प्यार बरस रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →