जमीन पर फेंका...ऊपर खुद चढ़े, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस तरह किया भारत में बने टैबलेट की मजबूती का टेस्ट
अपने X एकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत की ताक़त विश्व पटल पर रखा है। वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "नहीं टूटेगा, भारत में डिजाइन किया गया है, भारत में बनाया गया है."
Follow Us:
केंद्रीय रेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक बार फिर भारत की ताक़त और क्षमता को दुनिया के सामने रखा है. उन्होंने अपने X एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- "नहीं टूटेगा, भारत में डिजाइन किया गया है, भारत में बनाया गया है."
क्या है इस वीडियो में?
वीडियो में केंद्रीय मंत्री टैबलेट की मजबूती को टेस्ट करते हैं. वे टैबलेट को जमीन पर फेंकते, ऊंचाई से गिराते और यहां तक कि टैबलेट पर खुद खड़े होते दिखाई दे रहे हैं. यह सब टैबलेट की मजबूती को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है. यह पोस्ट 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्वदेशी, उच्च गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए भारत के बढ़ते प्रयासों को दर्शाती है.
इसी जगह से एक दूसरे वीडियो में केंद्रीय मंत्री ने भारत की एआई सर्वर टेक्नोलॉजी की एक झलक शेयर की, जिसमें कैप्शन लिखा- "भारत का एआई सर्वर... 'आदिपोली'... वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज." यहां वे कर्मचारियों से बातचीत करते और विनिर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेते देखे गए.
नहीं टूटेगा!
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 18, 2025
Designed in India, Made in India. pic.twitter.com/Ez6BpVasvJ
कंपनी के लैपटॉप को भी किया था पेश
यह पहल केंद्रीय मंत्री की फरवरी की पिछली पोस्ट की याद दिलाती है, जिसमें उन्होंने वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज के "भारत में डिजाइन और निर्मित" लैपटॉप को पेश किया था. यह घरेलू कंपनी, जो एंड-टू-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद विकास में माहिर है, वैश्विक हार्डवेयर विनिर्माण केंद्र बनने की भारत की महत्वाकांक्षा में एक की-प्लेयर बन रही है.
आत्मनिर्भर बन रहा भारत
यह पहल देश के भीतर अधिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के डिजाइन, विकास और उत्पादन को बढ़ावा देकर टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनने के भारत के लक्ष्य के अनुरूप है. उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना ने घरेलू विनिर्माण में निवेश करने वाली कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर इस प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
3,900 नौकरियां होंगी पैदा
यह भी पढ़ें
इस साल जनवरी में सरकार ने जानकारी दी थी कि आईटी हार्डवेयर के लिए पीएलआई 2.0 योजना ने पहले ही 10,000 करोड़ रुपये का उत्पादन किया है. इसके रोलआउट के बाद से केवल 18 महीनों में 3,900 नौकरियां पैदा हुई हैं. इसी बीच, इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए, केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि स्मार्टफोन वित्त वर्ष 2025 के पहले 10 महीनों में भारत की सबसे बड़ी निर्यात श्रेणी के रूप में उभरे हैं, जो सरकार की पीएलआई योजना के तहत एक बड़ी सफलता की कहानी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें