पाक विमानों की भारतीय हवाई क्षेत्र में 'NO Entry'... दुश्मन मुल्क को हजारों करोड़ की लगी चपत, सरकार ने जारी किया NOTAM
भारत सरकार ने NOTAM जारी कर पाकिस्तानी एयरलाइंस के विमान पर अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर लगी रोक को 23 अक्टूबर तक बढ़ाने का आदेश दिया है. इसके अलावा पाकिस्तानी ऑपरेटरों, लीज पर लिए गए विमानों और सैन्य उड़ानों पर भी यह नियम लागू होगा.
Follow Us:
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को किसी न किसी तरीके से चोट पहुंचा रहा है. सबसे पहले सिंधु जल संधि समझौता रद्द करते हुए पानी रोका, उसके बाद व्यापार पर रोक लगाई. भारत ने सभी तरह के संबंधों पर विराम लगाते हुए पाकिस्तान को पूरी तरीके से बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. इस बीच भारत ने पाकिस्तान को एक और बड़ी टेंशन दी है. खबरों के मुताबिक, भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के रजिस्टर्ड विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर रोक बढ़ा दी है.
23 अक्टूबर तक जारी रहेगी रोक
बता दें कि भारत सरकार ने NOTAM जारी कर पाकिस्तान एयरलाइंस के विमान पर भारतीय हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर लगी रोक को 23 अक्टूबर तक बढ़ाने का आदेश दिया है. इस रोक के अलावा यह आदेश पाकिस्तानी ऑपरेटरों, लीज पर लिए गए विमानों और सैन्य उड़ानों पर भी लागू होगा.
आखिर किन कारणों से तारीख बढ़ाई ?
भारत सरकार ने इस फैसले पर कहा कि पाकिस्तानी रजिस्टर्ड विमान भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है और यह तब तक लागू रहेगा, जब तक सरकार द्वारा अगला आदेश जारी नहीं होता है. यानी इस फैसले के बाद पाकिस्तान को फिलहाल कोई भी राहत नहीं मिलने वाली और वह भारतीय एयरस्पेस का उपयोग नहीं कर पाएगा.
पहले भी सरकार ने बढ़ाया था प्रतिबंध
जानकारी के लिए बता दें यह कोई पहला मौका नहीं है, जब भारत सरकार ने पाकिस्तानी विमानों के लिए यह कदम उठाया है. इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की रोक 24 सितंबर तक बढ़ाई थी. वहीं अब इसे एक महीने के लिए और बढ़ाने का फैसला किया है.
किस तरह के विमानों पर लगी रोक?
बता दें कि नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार, यह प्रतिबंध पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों, पाकिस्तान एयरलाइंस/ऑपरेटरों के स्वामित्व या लीज पर लिए गए विमानों और सैन्य उड़ानों पर लागू होगा.
पाकिस्तान सरकार ने भी लगाया बैन
भारत सरकार के कड़े एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भी शुक्रवार को भारतीय विमानों और एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को एक महीने के लिए यानी 24 अक्टूबर की सुबह तक बंद कर दिया. बता दें कि यह छठी बार है, जब पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र पर भारतीय विमानों पर प्रतिबंध बढ़ाया है. इसको लेकर पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने शुक्रवार को NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया था.
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था, इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए थे.
हालांकि, समय सीमा समाप्त होने से पहले भारत और पाकिस्तान द्वारा हर महीने इस बढ़ाया जाता रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement