Advertisement

'न कर्फ्यू, न दंगा, यहां सब चंगा...', विधानसभा में CM योगी ने दी प्रदेश को सुरक्षा की गारंटी, कहा- बरेली के मौलाना से पूछ लो दंगाइयों का हाल

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है. हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है और प्रदेश पूरी तरह दंगा-रहित है.

Screengrab

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था और सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर सदन में विस्तार से अपने विचार रखे. सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि यूपी सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस नीति अपनाए हुए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है, वहीं हर गुंडे को यह भी संदेश है कि यमराज का बुलावा कभी भी आ सकता है.

यूपी में चंगा: सीएम योगी

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, 'यूपी में दंगाई का इलाज कैसे होता है, बरेली के मौलाना से पूछ लो.' उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आज प्रदेश में न कर्फ्यू है, न दंगा है. यूपी में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और राज्य हर वर्ग के नागरिक के लिए सुरक्षित है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने यूपी को बीमारू राज्य की छवि से मुक्त कर दिया है और अब प्रदेश दमदारी के साथ विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.

सीएम योगी ने दी सुरक्षा की गारंटी

योगी आदित्यनाथ ने गुड गर्वनेंस पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि अब कोई गुंडा किसी व्यापारी से गुंडा टैक्स नहीं ले सकता और अगर कोई करेगा तो उसके परिणाम क्या होंगे, वह अच्छे से जानता है. मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले की स्थितियों में पुलिस अक्सर अपराधियों के पीछे दौड़ती थी, लेकिन अब यूपी वह प्रदेश नहीं रहा. आज प्रदेश हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी देने के साथ-साथ अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी भी देता है कि सुधर जाओ नहीं तो यमराज के यहां जाने के रास्ते खुले हैं.

CM योगी का सपा पर सीधा हमला 

सीएम ने सपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि माफिया के सामने झुकना उनकी मजबूरी है. सीएम ने पूजा पाल मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी बेटी को, चाहे वह किसी भी पक्ष की हो, न्याय मिलेगा.

सरकारी योजनाओं में लूट पर नियंत्रण

संबोधन के दौरान सीएम ने सरकारी योजनाओं में हुई लूट पर भी महत्वपूर्ण बात बताई. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने इन योजनाओं में होने वाली अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को रोक दिया है. पूर्व की सरकारों द्वारा अधूरे प्रोजेक्ट्स के उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा कि जेपीएनआईसी प्रोजेक्ट पौने दो सौ करोड़ का था, लेकिन 860 करोड़ खर्च होने के बाद भी अधूरा है. गोमती रिवर फ्रंट 167 करोड़ का प्रोजेक्ट था, लेकिन 1400 करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी पूरा नहीं हुआ. वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए तय 15 हजार 200 करोड़ रुपये के बजट में से हमारी सरकार ने 11 हजार 400 करोड़ में इसे पूरा कर दिखाया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह स्पष्ट किया कि अब यूपी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि यह यूपी वह नहीं रहा जो कभी गुंडों और माफियाओं के हाथों डरता था. अब हर नागरिक को सुरक्षा और हर गुंडे को चेतावनी का संदेश मिल रहा है.

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश अब विकास और सुरक्षा दोनों के मामले में मजबूत स्थिति में है. सीएम योगी की स्पष्ट नीति और सख्त कदमों ने प्रदेश को अपराध, दंगा और भ्रष्टाचार से मुक्त कर हर नागरिक के लिए भरोसेमंद बनाया है. अब यूपी न केवल विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, बल्कि हर गुंडे और अपराधी के लिए यह स्पष्ट संदेश भी भेज रहा है कि कानून और न्याय की ढाल अटूट है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE