Advertisement

दिल्ली विधानसभा के नतीजे घोषित होने के बाद मेट्रो के किराए में वृद्धि की खबरें निकली झूठीं ,डीएमआरसी ने जारी किया स्पष्टीकरण

दिल्ली विधानसभा के नतीजे घोषित होने के बाद मेट्रो के किराए में वृद्धि की खबरें निकली झूठीं ,डीएमआरसी ने जारी किया स्पष्टीकरण

Created By: NMF News
12 Feb, 2025
( Updated: 12 Feb, 2025
03:35 PM )
दिल्ली विधानसभा के नतीजे घोषित होने के बाद मेट्रो के किराए में वृद्धि की खबरें निकली झूठीं ,डीएमआरसी ने जारी किया स्पष्टीकरण
दिल्ली मेट्रो के किराए में इजाफे की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इन खबरों का खंडन किया है। डीएमआरसी ने स्पष्ट किया है कि किराए में इजाफे का कोई प्रस्ताव नहीं है और न ही किराए में कोई वृद्धि की गई है। 

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट के संदर्भ में है, जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली मेट्रो के किराए में संशोधन किया गया है। दिल्ली मेट्रो के किराए में संशोधन केवल एक स्वतंत्र किराया निर्धारण समिति द्वारा किया जा सकता है, जिसे सरकार द्वारा नामित किया जाता है। वर्तमान में किसी भी किराया निर्धारण समिति के गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है।"

डीएमआरसी ने अपने इस पोस्ट में स्पष्ट किया कि इस समय किराए में बदलाव के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। दिल्ली मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की बात पूरी तरह से अफवाह है।

बता दें कि इससे पहले कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने की बात सामने आई थी। हालांकि, अब डीएमआरसी ने खबर का खंडन करते हुए किराए में बढ़ोतरी की बात को एक अफवाह करार दिया। डीएमआरसी ने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा समय में किराए में बढ़ोतरी को लेकर ऐसा कोई प्रस्ताव सामने नहीं है। फेयर फिक्सेशन कमेटी के गठन के बिना किराया बढ़ाया नहीं जा सकता। सरकार की ओर से चुनी गई स्वतंत्र फेयर फिक्सेशन कमेटी के द्वारा ही किराए में संशोधन का प्रस्‍ताव किया जाता है।

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें