Advertisement

'नया भारत महादेव को पूजता है, दुश्मन के सामने...', काशी में गरजे पीएम मोदी, कहा- 'भारत पर वार करने वाले पाताल में भी नहीं बचेंगे

काशी के अपने 51वें दौरे में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव में सेना के पराक्रम पर खुलकर बात की और कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को घेरा. प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि पाकिस्तान के एयरबेस तो आईसीयू में हैं, वो दुखी हैं समझा जा सकता है, लेकिन कांग्रेस और उसके चेले चपाटे क्यों दुखी हैं, समझ से परे है. उन्होंने साफ कहा कि जो भी भारत पर वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा.

Created By: केशव झा
02 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:55 PM )
'नया भारत महादेव को पूजता है, दुश्मन के सामने...',  काशी में गरजे पीएम मोदी, कहा- 'भारत पर वार करने वाले पाताल में भी नहीं बचेंगे
Image: PM Modi / YT Screengrab

PM Modi बतौर प्रधानमंत्री और स्थानीय सांसद के तौर पर काशी के 51वें दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने किसानों को करीब 20,500 करोड़ रुपये की सौगात दी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया और ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के पराक्रम और सुरक्षाबलों को हाल के दिनों में मिली कामयाबियों पर खुलकर बात की.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिना किसी लाग-लेपटे के बाबा विश्वनाथ का नाम लिया और कहा कि नया भारत भोलेनाथ को भी पूजता है और दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बन जाता है.

पीएम मोदी ने की ब्रह्मोस की गौरवगाथा की बात
पीएम मोदी ने यूपी में बन रही ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम की बात की और कहा कि मैं यूपी का सांसद हूं, इस नाते मुझे खुशी हो रही है कि ब्रह्मोस मिसाइल यूपी में भी बनेगी. ये मिसाइल लखनऊ में तैयार होंगी. अगर पाकिस्तान ने फिर कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइल आतंकियों को तबाह कर देंगी. पीएम ने इस दौरान विकास के योगी मॉडल की भी बात की और कहा कि आज यूपी विकास कर रहा है, तो इसके पीछे भाजपा सरकार की नीतियां हैं. यूपी में भाजपा सरकार ने अपराधियों में खौफ भर दिया. मैं यूपी सरकार को बधाई देता हूं.

भारत पर जो वार करेगा वो पाताल में भी नहीं बचेगा 
पीएम मोदी ने सामने मौजूद भीड़ के सामने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी भारत पर वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा. 

'ऑपरेशन सिंदूर से कुछ लोगों के पेट में दर्द'
प्रधानमंत्री ने संसद में सेना के पराक्रम पर इशारों ही इशारों में उठाए गए सवाल और आरोप-प्रत्यारोप पर भी हमला बोला और कहा कि दुर्भाग्य है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से अपने देश के भी कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.

'कांग्रेस और उसके चेले चपाटे पचा नहीं पा रहे हैं...'

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'ये कांग्रेस पार्टी और उनके चेले चपाटे इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया.' पीएम ने इस दौरान मौजूद भीड़ से मुखातिब होते हुए कहा कि 'मैं अपने भारतीयों से पूछना चाहता हूं कि आपको ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है कि नहीं? कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है, आप मुझे बताइए 'सिंदूर' कभी भी तमाशा हो सकता है क्या? क्या कोई सिंदूर को तमाशा कह सकता है क्या? कोई मुझे बताए क्या आतंकवादियों को भी मारने के लिए इंजतार करना चाहिए क्या? सपा को फोन करूं क्या कि आतंकियों को मार दें क्या?

'आईसीयू में हैं पाकिस्तान के कई एयरबेस'
पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया है कि भारत पर जो वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा. कांग्रेसी इस बात को पचा नहीं पा रहे कि हमने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया. हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को खंडहर बना दिया. पाकिस्तान के कई एयरबेस तो आज भी आईसीयू में पडे़ हैं. पाकिस्तान दुखी है, ये तो समझा जा सकता है. लेकिन, कांग्रेस और सपा वाले इन आतंकियों की हालत देखकर रो रहे हैं.'

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें