Advertisement

दिल्ली की जामा मस्जिद से मुस्लिमों की दहाड़, बोले- हर घर से निकलेगी आतंकवाद के खिलाफ आवाज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का देश भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. देश के कोने-कोने से लोग पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाने की मांग कर रहे हैं. देश का हिंदू और मुस्लिम हर कोई एक साथ पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा नजर आ रहा है.

25 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:10 AM )
दिल्ली की जामा मस्जिद से मुस्लिमों की दहाड़, बोले- हर घर से निकलेगी आतंकवाद के खिलाफ आवाज
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले का देश भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. देश के कोने-कोने से लोग पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाने की मांग कर रहे हैं. देश का हिंदू और मुस्लिम हर कोई एक साथ पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा नजर आ रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एक साथ मिलकर बैठके कर रहे हैं. पहलगाम में हमले वाले दिन से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. 26 लोगों की मौत पाकिस्तान से बदले की मांग कर रही है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसी खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली. जिसने यह साबित कर दिया कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत में रहने वाला हर धर्म का हर एक शख्स साथ है. आज जुम्मे वाले दिन दिल्ली की जामा मस्जिद से मुस्लिमों ने बड़ा ऐलान किया है. 

हर घर से निकलेगी आवाज.. जामा मस्जिद की सीढ़ियों से मुस्लिमों का ऐलान 

बता दें कि आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज वाले दिन देश की राजधानी दिल्ली का हर एक मुसलमान आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक साथ नजर आया. ऐतिहासिक जामा मस्जिद की सीढ़ियों से मुस्लिमों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. दहशतगर्दी के खिलाफ सैकड़ों मुसलमानों ने हाथों में तिरंगा झंडा और बैनर लिए पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और भारत सरकार से बड़े एक्शन की मांग की. जामा मस्जिद से जो आवाज आई. उसमें कहा गया कि "पाकिस्तान भारतीय मुस्लिमों का भी दुश्मन है. जो हमारे मुल्क के ऊपर बुरी नजर रखेगा. सबसे पहले हिंदुस्तान के एक-एक मुसलमान का भी खून बहेगा. हम अपने मुल्क में दहशतगर्दी पनपने नहीं देंगे. सरकार जल्द से जल्द सख्त और कड़े फैसले ले. उसके बाद ही देश को सुकून मिलेगा. कश्मीर के उन सभी भाइयों को भी सलाम जिन्होंने दहशतगर्दों का सामना किया और लोगों की जानें बचाई. हम उन सभी 26 परिवारों के साथ हैं. जिनके बच्चों ने जान गंवाई."

जामा मस्जिद पर मुसलमानों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे 

शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद पर सैकड़ो की संख्या में नमाज अदा करने आए मुस्लिमों ने पहलगाम हमले पर बड़ा विरोध जताया. इन सभी के हाथों में बैनर पोस्टर के अलावा जुबान से "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लग रहे थे. उन्होंने कहा कि "हिंदुस्तान का एक-एक नागरिक, 140 करोड़ देशवासी, चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख या ईसाई हो, गरीब हो या अमीर हो. सभी हिंदुस्तान के अंदर आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे. हम जामा मस्जिद से यह कहना चाहते हैं कि वह जो लड़ाई लड़ रहे हैं. उससे हिंदुस्तान के मुसलमानों के खिलाफ भी अत्याचार और अन्याय कर रहे हैं. पाकिस्तान हम सभी को आपस में नफरत पैदा कर लड़वाना चाहता है. इस मुल्क के लिए 75 साल पहले हिंदू और मुसलमान ने एक साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी. हम सब आतंकवाद के खिलाफ है." 

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग की मौत हुई

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग की मौत हुई है और 17 अभी भी घायल है. आतंकियों ने इस मामले में पर्यटकों से उनका धर्म पूछ कर हमला किया. उन्होंने लोगों से कलमा पढ़ने को कहा और जिसने कलम सुनाया उसे बख्श दिया गया. बाकी अन्य को कनपटी में गोली मार दी गई. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटे के रूप में काम कर रहे TRF ने ली है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें