Mumbai Rains: मूसलाधार बारिश से मुंबई पानी-पानी, 107 साल का रिकॉर्ड टूटा, बस-रेल-हवाई सेवा प्रभावित
महाराष्ट्र में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. रविवार और सोमवार को महाराष्ट्र के कई शहरों में झमाझम बारिश देखने को मिली है. इस दौरान मायानगरी मुंबई का भी हाल बेहाल दिखा. रेल-फ्लाइट्स सेवा प्रभावित होने के बाद यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Follow Us:
मॉनसून की पहली बारिश में ही मुंबई पानी-पानी हो गई है. जिसके बाद से रेल-फ्लाइट्स सेवा प्रभावित होने की खबर आ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
पानी-पानी मुंबई, रेल-फ्लाइट्स प्रभावित
मुंबई के दादर, परेल, कुर्ला के निचले इलाकों में रविवार और सोमवार को बारिश का असर देखने को मिला है. बारिश की वजह से ट्रेन और फ्लाइट दोनों के शेड्यूल पर असर पड़ा है. यात्रियों के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जाने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लगातार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट जारी किए हैं और अगले तीन से चार घंटों में भारी बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है. सुबह 10 बजे के आसपास बारिश की तेजी कम हो गई, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं. मुंबई के आईएमडी ने अगले 24 घंटों के लिए मुंबई के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है.
बता दें कि 25 मई को सुबह 8 बजे से 26 मई को सुबह 8 बजे तक शहर में 58 मिमी बारिश दर्ज की गई, पूर्वी उपनगरों में 19 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई.
Spicejet की यात्रियों से अपील
बारिश की वजह से फ्लाइट सेवाएं देने वाली कंपनियों ने कस्टमर्स के लिए एडवाजरी जारी की है. स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मुंबई में खराब मौसम और भारी बारिश की वजह से सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से गुजारिश है कि वे http://spicejet.com/#status के जरिए अपनी फ्लाइट स्टेटस की जांच करते रहें."
एयर इंडिया की एडवाइजरी
एयर इंडिया ने भी एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है, "बारिश और आंधी की वजह से मुंबई में फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है. यात्रा का अनुभव सहज बनाने के लिए हम अपने यात्रियों को एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जांचने के लिए कह रहे हैं.
पटरियों पर भरा पानी, रेल सेवा प्रभावित
मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से रेल की पटरियों पर भी भारी जलभराव हो गया, जिससे लोकल ट्रेनों की सेवाएं विलंबित हो गईं. ट्रेनें निर्धारित समय से पांच से दस मिनट देरी से चल रही है.
मुंबई नगर निगम (BMC) के मुताबिक, शहर में नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन (104 मिमी) में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इसके बाद ए वार्ड ऑफिस (86 मिमी), कोलाबा पंपिंग स्टेशन (83 मिमी) और नगर निगम मुख्यालय (80 मिमी) का स्थान रहा. मुंबई के इस बारिश ने मई महीने का 107 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement