Advertisement

अफगानिस्तान में 50 किलोग्राम से अधिक अवैध ड्रग्स जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

पश्चिमी अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में पुलिस ने 50 किलोग्राम से अधिक अवैध ड्रग्स बरामद किए और दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। काउंटर-नारकोटिक्स विभाग ने बताया कि ये बरामदगी जरांज-डेलाराम राजमार्ग पर की गई।

Created By: NMF News
22 Feb, 2025
( Updated: 22 Feb, 2025
12:43 AM )
अफगानिस्तान में 50 किलोग्राम से अधिक अवैध ड्रग्स जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
पश्चिमी अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत में पुलिस ने 50 किलोग्राम से अधिक अवैध ड्रग्स बरामद की। यह जानकारी शुक्रवार को काउंटर-नारकोटिक्स विभाग के प्रांतीय निदेशक मावलवी फैज मोहम्मद फैजानी ने दी। 

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जरांज-डेलाराम राजमार्ग पर 50 किलोग्राम से अधिक अवैध ड्रग्स बरामद की और ड्रग कारोबार में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया।


अवैध ड्रग्स की बरामदगी और गिरफ्तारी

अधिकारी ने कहा कि पुलिस किसी को भी प्रांत में हशीश, अफीम या हेरोइन बनाने में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं का उत्पादन या तस्करी करने की अनुमति नहीं देगी।

अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार ने अफ़ीम की खेती, दवाओं के प्रसंस्करण और नशीली दवाओं की तस्करी पर प्रतिबंध लगा दिया है।सरकार ने तब तक इस समस्या से लड़ने की कसम खाई है, जब तक कि अफी उगाने वाला यह देश नशीली दवाओं से मुक्त नहीं हो जाता।

इससे पहले जनवरी 2025 में, काउंटर-नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों ने मध्य अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में 10.5 टन अवैध ड्रग्स नष्ट कर दिए थे। प्रांतीय पुलिस कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।14 जनवरी को पुलिस ने पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में 43 किलोग्राम अवैध ड्रग्स बरामद की और ड्रग तस्करी में संलिप्तता के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।

आंतरिक मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में खुलासा किया था कि काउंटर-नारकोटिक्स पुलिस ने मेथामफेटामाइन सहित 64 किलोग्राम अवैध ड्रग्स का भी पर्दाफाश किया और अफगानिस्तान के दो प्रांतों में 17 संदिग्ध ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Input : IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें