'शायद मेरा बॉडी डबल देख लिया होगा...', सीएम हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा पाकिस्तान और ISI एजेंट होने के आरोप लगाने पर बोले कांग्रेस नेता गौरव गोगोई
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा गौरव और उनकी पत्नी एलिजाबेथ को पाकिस्तानी ISI एजेंट के साथ कनेक्शन होने के दावे पर गौरव गोगोई ने अपना जवाब दिया है.
Follow Us:
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की लड़ाई फिर से सामने आई है. पहले भी दोनों एक-दूसरे के ऊपर किसी न किसी मसले पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा गौरव और उनकी पत्नी एलिजाबेथ पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट होने का आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में अब गौरव गोगोई ने अपनी पत्नी पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि शायद उन्होंने मेरा बॉडी डबल देख लिया होगा. वो मुझे दूसरे देश से जोड़ते हैं. मेरे जासूस जैसे होने की बात करते हैं.
असम सीएम के आरोपों का गौरव गोगोई ने दिया जवाब
असम के मुख्यमंत्री का जवाब देते हुए गौरव ने कहा कि ‘जिन लोगों को मन में इस बात का भ्रम था कि मैं राज्य की राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं हूं, तो असम के मुख्यमंत्री ने ही बार-बार मुझपर सवाल उठाकर, लोगों के उस भ्रम को तोड़ दिया है. उन पर मानहानि क्या करना, उनका पार्टी ही मानहानि है. उनके अनुसार अगर मैंने और मेरी पत्नी ने कुछ गलत किया भी है, तो पिछले 11 सालों से उनकी सरकार क्या कर रही है. मैं तो संसद में बेबाकी से अपनी बात रखता हूं. मेरा बॉयोडाटा तो सभी के सामने है.'
असम सीएम ने क्या दावा किया था?
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई और उनकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि 'एलिजाबेथ 19 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी हैं. उनके साथ पड़ोसी मुल्क के अधिकारी भी थे. वहां उन्होंने काम किया और एक गैर-सरकारी संगठन में काम करने के लिए दिल्ली आईं. उनको पाकिस्तान से वेतन मिलता रहा है. वहीं खुद उनके पति गौरव भी पाकिस्तान गए थे और 15 दिन रुके थे.'
गौरव गोगोई और असम सीएम के बीच की लड़ाई काफी पुरानी
आपको बता दें कि दोनों ही नेताओं के बीच यह लड़ाई कोई नई बात नही है. यह लड़ाई तब से चली आ रही है, जब सरमा खुद कांग्रेस में थे और प्रदेश में सत्ता संभालने की कोशिश कर रहे थे. दूसरी तरफ गौरव गोगोई अपने पिता तरुण गोगोई के नेतृत्व में राजनीति में आए थे, उसके बाद उनकी पहचान और कद पार्टी और प्रदेश में लगातार बढ़ता रहा, जिसके बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली. पिछले एक साल यानी लोकसभा चुनाव 2024 से ही सरमा गौरव पर हमलावर रहे हैं.
गोगोई ने 1 लाख 44 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी को हराया था
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में गौरव गोगोई ने असम की जोरहाट सीट से प्रचंड जीत हासिल की थी. उन्होंने भाजपा सांसद को 1.44 लाख वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया था. हालांकि, चुनाव के शुरुआती दौर में ऐसा लग रहा था कि गोगोई की जोरहाट सीट पर स्थिति काफी कमजोर है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह थी कि वह कलियाबोर से आए थे, जो गोगोई के परिवार का गढ़ है. जहां से वह पहले दो बार जीत हासिल कर चुके हैं, लेकिन सीट बदलने के बाद भी गौरव ने शानदार जीत हासिल की. हालांकि, इस दौरान असम सीएम ने उनको हराने के लिए हर एक दांव चला, लेकिन वह सफल नहीं हुए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement