Advertisement

डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे मौलाना साज़िद रशीदी, सपा की चुप्पी पर बीजेपी ने उठाया सवाल, NDA सांसदों खोला मोर्चा

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने हाल ही में अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर जो टिप्पणी की थी उस पर वो बुरी तरह से फंसते नज़र आ रहे हैं, हालात ऐसे हैं कि ना सिर्फ़ उनके ख़िलाफ़ FIR दर्ज हो गई है. वहीं NDA के सांसद मौलाना के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं.

Author
28 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:06 PM )
डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे मौलाना साज़िद रशीदी, सपा की चुप्पी पर बीजेपी ने उठाया सवाल, NDA सांसदों खोला मोर्चा
Image: NMF News / X

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने हाल ही में अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर जो टिप्पणी की थी उस पर वो बुरे फंसते नज़र आ रहे हैं. उनकी डिंपल पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर FIR दर्ज हो गई है.

मौलाना रशीदी ने क्या कहा था?
अभी संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. सत्र के पहले दिन अखिलेश यादव दिल्ली में ही मौजूद एक मस्जिद जाते हैं. इसके इमाम हैं सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी. वो यूपी के रामपुर से चुनकर संसद पहुंचे हैं. उनके द्वारा बुलाई गई एक अनौपचारिक बैठक में सपा के महिला सांसदों के साथ-साथ अन्य सांसद भी मौजूद थे. इसकी तस्वीर भी बाहर आई. इसी पर बवाल मच गया. तस्वीर में दिख रहा है कि इसमें अखिलेश के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव, जो मैनपुरी से सांसद भी हैं, वो भी मौजूद थीं. उनके साथ और भी सपा सांसद बैठे हैं जैसे मोहिबुल्ला नदवी हैं, इकरा हसन हैं, जियाउररहमान बर्क और धर्मेंद्र यादव भी हैं. इसमें दिख रहा है कि इकरा हसन ने तो अपना पूरा सिर ढक रखा है लेकिन डिंपल यादव बिना सिर ढके साड़ी में बैठी हैं.

कहने को तो इस तस्वीर में कोई ख़ास बुराई है नहीं जिसपर हो विवाद हो लेकिन इस पर साजिद रशीदी ने इस्लाम का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब साज़िद रशीदी ने डिंपल के कपड़ों को आपत्तिजनक बताते बताते एक डिबेट में ये तक कह दिया कि डिंपल यादव मस्जिद में ‘नंगी’ या आपत्तिजनक स्थिति में बैठी हैं. 

डिंपल यादव पर रशीदी के इसी बयान के बाद सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. विरोधी बीजेपी ने आरोप लगाया कि सपा सांसद और पूरी पार्टी मौलाना के बयान पर सुनियोजित चुप्पी साधे हुए है. हालांकि सत्ता पक्ष के सांसदों का इस पर गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद एनडीए सांसदों ने संसद परिसर में मौलाना रशिदी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

NDA सांसदों का संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक टीवी शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एनडीए की महिला सांसदों ने मकर द्वार पर प्रदर्शन किया. भाजपा महिला सांसद माया नारोलिया ने कहा, "यह समस्त नारी शक्ति का अपमान है. हम इस अपमान के खिलाफ एकजुट हैं."  

माया नारोलिया ने कहा, "महिला सांसद के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां शोभा नहीं देतीं. भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही नारी का सम्मान होता रहा है. शास्त्रों में कहा गया है, 'यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः,' अर्थात जहां नारियों का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं. एक महिला सांसद के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियां करके न केवल उनका, बल्कि समस्त नारी शक्ति का अपमान किया गया है. हम इस अपमान के खिलाफ एकजुट हैं और मानते हैं कि नारी का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. भारत में नारियों को प्रथम स्थान दिया जाता है. कन्या पूजन की परंपरा है और नारियों को देवी के समान माना जाता है."

‘ये डिंपल यादव का नहीं समस्त मातृशक्ति का अपमान, सपा चुप क्यों?’
वहीं भाजपा महिला सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कहा, "जिस व्यक्ति ने हमारी सांसद डिंपल यादव का अपमान किया है, उसने केवल एक महिला सांसद का ही नहीं, बल्कि देश की समस्त मातृशक्ति का अपमान किया है. समाजवादी पार्टी के नेता इस मामले में चुप क्यों हैं? यह आश्चर्यजनक है कि जिस मातृशक्ति का अपमान हुआ, उनके पति भी चुप हैं. जिन नेताओं ने यह अपमान किया, उन्हें शर्मिंदगी महसूस करनी चाहिए. उन्हें तुरंत माफी मांगनी होगी, क्योंकि देश की मातृशक्ति इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्हें लंबे समय तक जवाब देना होगा.

उन्होंने आगे कहा, "जिन लोगों ने नारी शक्ति और महिला सांसद का अपमान किया है, उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं का चुप रहना समझ से परे है. यह कैसी राजनीति है? अगर वे अपने घर की महिलाओं को सम्मान नहीं दे सकते, तो उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए."

बता दें, समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक टीवी शो के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उनकी टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

मौलाना के ख़िलाफ़ BNS की धारा के तहत मामला दर्ज

यह भी पढ़ें

सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर विभूतिखंड थाने में कल रात मामला दर्ज किया गया. एफआईआर में महिलाओं की गरिमा और सार्वजनिक शांति से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धारा 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने एफआईआर की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच जारी है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें