Advertisement

लखनऊ पुलिस में बड़ा फेरबदल, चार थानों के निरीक्षक बदले, जानें किसे कहां मिली नई तैनाती

अधिकारियों ने बताया कि इन बदलावों का उद्देश्य थानों के कामकाज को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाना है. इसके तहत प्रत्येक थाना अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की शिकायतों के समाधान में तेजी लाएगा.

02 Dec, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
09:48 AM )
लखनऊ पुलिस में बड़ा फेरबदल, चार थानों के निरीक्षक बदले, जानें किसे कहां मिली नई तैनाती

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस कमिश्नर ने शहर के चार वरिष्ठ थानों के निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. इन बदलावों का उद्देश्य थानों में बेहतर प्रबंधन और कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाना बताया गया है.

जानें कहां किसको मिली तैनाती

कपिल गौतम को बिजनौर थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वे इससे पहले प्रभारी मॉनीटरिंग सेल/पीआरओ पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे. कपिल गौतम की नियुक्ति से बिजनौर थाने में नई ऊर्जा और बेहतर प्रशासन की उम्मीद की जा रही है.

वहीं, शिवशंकर महादेवन को बिजनौर थाने से हटाकर उत्तरी जोन में स्थानांतरित किया गया है. शिवशंकर महादेवन ने अपने कार्यकाल में कई मामलों में सक्रिय भूमिका निभाई थी और अब उनकी जिम्मेदारी उत्तरी जोन की निगरानी और प्रशासनिक कार्यों में होगी.

ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को गोसाईगंज थाने से हटाकर मोहनलाल गंज थाना प्रभारी बनाया गया है. ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने पहले गोसाईगंज थाने में उत्कृष्ट कार्य किया था और उनकी नई तैनाती से मोहनलाल गंज थाने में भी बेहतर प्रशासन और जनता की समस्याओं के समाधान में तेजी आने की उम्मीद है.

इसके अलावा, दिलेश कुमार सिंह को मोहनलाल गंज थाने से हटाकर गोसाईगंज का थाना प्रभारी बनाया गया है.

क्या है बदलाव का उद्देश्य

अधिकारियों ने बताया कि इन बदलावों का उद्देश्य थानों के कामकाज को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाना है. इसके तहत प्रत्येक थाना अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों की शिकायतों के समाधान में तेजी लाएगा.

इन बदलावों के साथ पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि नए अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वाह करेंगे और नागरिकों को बेहतर सुरक्षा और सेवा प्रदान करेंगे.

यह कदम लखनऊ पुलिस की कार्यकुशलता और जिम्मेदारी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

पहले भी हुए थे बड़े स्तर पर तबादले

यह भी पढ़ें

इससे पहले 9 नवंबर को उत्तर प्रदेश में 23 एडिशनल एसपी के तबादले किए गए थे. हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक रहे नृपेंद्र को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया था.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें