Advertisement

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और 11 PCS अधिकारियों के तबादले

सीएम सचिव शैलेश बगौली से पेयजल सचिव का चार्ज हटा दिया गया है. वहीं सचिव सचिन कुर्वे को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और कमिश्नर स्वास्थ्य विकास परियोजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.

Author
17 Jan 2026
( Updated: 17 Jan 2026
11:00 PM )
उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 19 IAS और 11 PCS अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 19 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और 11 प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण विभागों और पदों के चार्ज में बदलाव किए गए. 

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

मुख्य सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम से आवास और हाउसिंग व उत्तराखंड हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य प्रशासक का जिम्मा हटा दिया गया है. वे अब केवल पावर, वैकल्पिक ऊर्जा, योजना और हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के सीईओ के साथ-साथ उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के प्रबंध निदेशक की जिमेदारी संभालेंगी.

सीएम सचिव शैलेश बगौली से पेयजल सचिव का चार्ज हटा दिया गया है. वहीं सचिव सचिन कुर्वे को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और कमिश्नर स्वास्थ्य विकास परियोजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. बीवीआरसी पुरुषोत्तम से सहकारी सचिव का चार्ज हटाकर अहमद इकबाल को दिया गया है.

19 IAS और 11 PCS अधिकारियों के तबादले

आर. राजेश कुमार को हाउसिंग सचिव, राज्य संपत्ति, कमिश्नर हाउसिंग और मुख्य प्रशासक-उत्तराखंड हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी की जिम्मेदारी दी गई है. दीपेंद्र कुमार चौधरी से सचिव सचिवालय प्रशासन, आयुष और आयुष शिक्षा का चार्ज हटा दिया गया है. वहीं, विनोद कुमार सुमन को सचिव सामान्य प्रशासन और परियोजना निदेशक-उत्तराखंड डिजास्टर प्रिपेयरनेस एंड रेसिलियंस प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. ये चार्ज और खाद्य सचिव, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले एवं कमिश्नर खाद्य की जिम्मेदारी आनंद स्वरूप को दी गई है.

सचिवालय प्रशासन और पेयजल का जिम्मा रणवीर सिंह चौहान को, आयुष और आयुष शिक्षा का चार्ज रंजना राजगुरु को दिया गया है. योजना विभाग का जिम्मा देवकृष्ण तिवारी को, जबकि सामान्य प्रशासन विभाग का चार्ज राजेंद्र कुमार को सौंपा गया है. उद्योग के अतिरिक्त सचिव और गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस रुड़की के निदेशक का चार्ज उमेश नारायण पांडे से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें

वहीं, आयुष, डेयरी डेवलपमेंट और मुख्य सचिव के स्टाफ अधिकारी एवं अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को निर्वाचन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. सीडीओ नैनीताल अनामिका को अभी कोई पोस्टिंग नहीं दी गई है. अतिरिक्त निदेशक अर्बन डेवलपमेंट और अतिरिक्त नगर आयुक्त एमसीडी का चार्ज प्रविन कुमार को सौंपा गया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें