Advertisement

नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत पर बड़ी कार्रवाई, सीएम योगी के निर्देश पर SIT गठित, नोएडा अथॉरिटी CEO हटाए गए

नोएडा में 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई अहम तथ्य उजागर हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, युवराज की मौत दम घुटने से हुई है.

Author
19 Jan 2026
( Updated: 19 Jan 2026
07:46 PM )
नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत पर बड़ी कार्रवाई, सीएम योगी के निर्देश पर SIT गठित, नोएडा अथॉरिटी CEO हटाए गए

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. वहीं, नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम लोकेश को हटा दिया गया है.

सीएम योगी के निर्देश पर एसआईटी का गठन

सीएम के निर्देश पर घटना की जांच के लिए एडीजी जोन मेरठ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट मांगी है. हालांकि नोएडा अथॉरिटी ने जेई को सस्पेंड कर दिया है. अधिकारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा है. संबंधित बिल्डर पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो गई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा

नोएडा में 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई अहम तथ्य उजागर हुए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, युवराज की मौत दम घुटने से हुई है. इसके साथ ही रिपोर्ट में हार्ट फेलियर/कार्डियक अरेस्ट को भी मौत का कारण बताया गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि युवराज की जान कार्डियक अरेस्ट के चलते गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात की है जब नोएडा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी. जिस बेसमेंट में युवराज की कार गिर गई थी, वहां पानी भरा हुआ था और वह पानी बर्फ की तरह ठंडा बताया जा रहा है. हादसे के बाद युवराज काफी देर तक ठंडे पानी में भीगा रहा.

दो घंटे तक ठंडे पानी में फंसे रहे युवराज

बताया जा रहा है कि वह लगभग दो घंटे तक पानी के बीच फंसी अपनी कार पर खड़ा रहकर मदद का इंतजार करता रहा. इस दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई. पुलिस सूत्रों का कहना है कि लंबे समय तक ठंडे पानी के संपर्क में रहने, अत्यधिक ठंड और मानसिक तनाव के कारण युवराज की तबीयत बिगड़ गई.

जांच जारी, जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

यह भी पढ़ें

आशंका जताई जा रही है कि मदद में हो रही देरी से वह घबराहट का शिकार हो गया और इसी घबराहट के बीच उसे कार्डियक अरेस्ट आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने और हार्ट फेलियर दोनों कारण दर्ज किए गए हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें