Advertisement

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव नतीजे: वोटों की गिनती से पहले ही जीत गए थे 68 उम्मीदवार, जानें गणित

ठाणे के कल्याण-डोंबिवली, पिंपरी चिंचवाड़, पुणे, भिवंडी, पनवेल, धुले अहिल्यानगर और जलगांव में BJP कैंडिडेट ने निर्विरोध जीत दर्ज की है.

Author
16 Jan 2026
( Updated: 16 Jan 2026
11:48 AM )
महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव नतीजे: वोटों की गिनती से पहले ही जीत गए थे 68 उम्मीदवार, जानें गणित

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव के नतीजे जल्द जारी हो जाएंगे, लेकिन क्या आपको पता है इन चुनाव में 68 कैंडिडेट पहले ही जीत दर्ज कर चुके हैं. दरअसल, ये 68 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. 
क्योंकि इनके खिलाफ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ है. ऐसे उम्मीदवारों में BJP के सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं. 

जो उम्मीदवार निर्विरोध जीते हैं उनमें BJP और महायुति के दलों के कैंडिडेट शामिल हैं. इनमें से भी सबसे ज्यादा 44 उम्मीदवार BJP के हैं. जबकि एकनाथ शिंदे गुट के 21 उम्मीदवार हैं. वहीं, NCP (अजित गुट) के 2 उम्मीदवार निर्विरोध जीतकर आए हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी के दल कांग्रेस, NCP (SC), UBT एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाए. 

BJP उम्मीदवारों ने इन इलाकों में दर्ज की जीत 

ठाणे के कल्याण-डोंबिवली, पिंपरी चिंचवाड़, पुणे, भिवंडी, पनवेल, धुले अहिल्यानगर और जलगांव में कैंडिडेट ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. इन सीटों पर ज्यादातर उम्मीदवारों ने स्वेच्छा से अपने नाम वापस ले लिए थे. हालांकि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, कि उम्मीदवारों ने किसी दबाव में तो नामांकन वापस नहीं लिा.

महाराष्ट्र में BMC के अलावा 28 अन्य महानगरपालिकाओं के लिए बीते दिन हुई वोटिंग के बाद अब काउंटिंग शुरू हो गई है. चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर पुख्ता तैयारी की है. रिजल्ट 10 बजे सुबह से शुरू होकर देर शाम तक आएगी और दोपहर बाद स्थिति स्पष्ट होनी शुरू हो जाएगी. हालांकि कहा जा रहा है कि फेज वाइज काउंटिंग होने के कारण नतीजों की घोषणा में देरी हो सकती है. मुंबई में 2017 की तरह इस बार 227 चुनावी वार्डों में एक साथ वोटों की गिनती ना हो कर फेज वाइज हो रही है.

यह भी पढ़ें

बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को लेकर अधिकारियों ने जानकारी दी कि वोटों की गिनती महानगर के 23 केंद्रों पर हो रही है. इस बार भी वार्डों की गिनती एक साथ शुरू ना होकर एक बार में दो वार्डों के वोटों की गिनती की जा रही है. यानी कि सभी 227 वार्डों के बजाय, सुबह 10 बजे सिर्फ 46 वार्डों की गिनती शुरू हुई. मुंबई, पुणे, नागपुर और नासिक जैसे बड़े शहरों सहित महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में मतदान गुरुवार 15 जनवरी को हुआ था. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें