Advertisement

महाराष्ट्र निकाय चुनाव: मुंबई में लगे ‘महाराष्ट्र का धुरंधर’ के पोस्टर, शहरी राजनीति के रणनीतिकार बने देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में जीत के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर गए और अपनी मां का आशीर्वाद लिया. फडणवीस ने तस्वीरें शेयर करते हुए 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "महानगरपालिका चुनावों में भाजपा महायुति की शानदार जीत के बाद धरमपेठ, नागपुर स्थित आवास पर मेरी मां का आशीर्वाद लिया."

Author
17 Jan 2026
( Updated: 17 Jan 2026
02:39 PM )
महाराष्ट्र निकाय चुनाव: मुंबई में लगे ‘महाराष्ट्र का धुरंधर’ के पोस्टर, शहरी राजनीति के रणनीतिकार बने देवेंद्र फडणवीस

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में भाजपा और शिवसेना (शिंदे) गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस जीत के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा के शहरी इलाकों में एक अहम रणनीतिकार बनकर उभरे हैं. यही वजह है कि मुंबई की सड़कों पर देवेंद्र फडणवीस को 'महाराष्ट्र का धुरंधर' बताते हुए बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं.

मुंबई में लगे ‘महाराष्ट्र का धुरंधर’ के पोस्टर

शनिवार सुबह मालाड, कांदिवली समेत मुंबई के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर 'धुरंधर' लिखे बैनर और पोस्टर नजर आए. इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 'महाराष्ट्र का धुरंधर' बताते हुए उनकी राजनीतिक जीत और नेतृत्व क्षमता को प्रमुखता से दर्शाया गया है.

कई प्रमुख चौराहों और व्यस्त इलाकों में इन पोस्टरों को विजयी उम्मीदवारों की ओर से लगाया गया है. मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तजिंदर सिंह तिवाना ने भी शहर में कई जगहों पर 'धुरंधर देवेंद्र' वाले पोस्टर लगाए हैं.

बावनकुले ने देवेंद्र फडणवीस को 'महाराष्ट्र का ब्रांड' 

इससे पहले, भाजपा नेता और राज्य सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने देवेंद्र फडणवीस को 'महाराष्ट्र का ब्रांड' बताया था. नतीजों के दिन बावनकुले ने कहा कि भाजपा जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर गई थी. हमने सरकार के 'विकसित मुंबई विकसित महाराष्ट्र' संकल्प को सामने रखा. उसी पर जनता ने वोट दिया. फडणवीस ने ही इस पूरे चुनाव का नेतृत्व किया.

महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में जीत के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर गए और अपनी मां का आशीर्वाद लिया. फडणवीस ने तस्वीरें शेयर करते हुए 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "महानगरपालिका चुनावों में भाजपा महायुति की शानदार जीत के बाद धरमपेठ, नागपुर स्थित आवास पर मेरी मां का आशीर्वाद लिया."

यह भी पढ़ें

वहीं, फडणवीस के परिवार वालों ने शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री और भाजपा के नेताओं का स्वागत किया. पत्नी अमृता फडणवीस और बेटी दिविजा सहित परिवार के सदस्यों ने उन्हें विजय तिलक लगाया. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आशीष शेलार और मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम भी मौजूद थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें