'सब गर्व के साथ घोषणा करें कि हम सनातनी हैं...', बांग्लादेश में हिंदुओं के हालात पर मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान, कहा- एक दिन हम सब जाग जाएंगे
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने आसनसोल में कहा कि 'सभी सनातन धर्म के अनुयायी एकजुट हो गए हैं और हम सबसे अपील करते हैं कि गर्व से घोषणा करें कि हम सनातनी हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि 'हमें परवाह नहीं कि किसी बंटवारे में किसे क्या मिलता है, लेकिन इतना काफी है कि हम सनातन धर्म के अनुयायी एकजुट हैं.'
Follow Us:
बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बड़ा बयान दिया है. शनिवार को आसनसोल में उन्होंने कहा कि हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार बंद होने चाहिए. एक दिन ऐसा भी आएगा, जब सब बंद हो जाएंगे और तब इसे रोकना मुश्किल हो जाएगा. हम सभी सनातन धर्म के अनुयायी एकजुट हो गए हैं. मैं अपील करता हूं कि सब गर्व के साथ घोषणा करें कि हम सनातनी हैं. मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान के बीच उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां अक्टूबर महीने में नेता सह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने एक करोड़ सदस्यता बनाने का आह्वान करते हुए ममता बनर्जी को चैलेंज दिया था. इससे पहले बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शिवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेश के उप उच्चायोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी.
'हम सनातन धर्म के अनुयायी एकजुट हैं'
बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने आसनसोल में कहा कि 'सभी सनातन धर्म के अनुयायी एकजुट हो गए हैं और हम सबसे अपील करते हैं कि गर्व से घोषणा करें कि हम सनातनी हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि 'हमें परवाह नहीं कि किसी बंटवारे में किसे क्या मिलता है, लेकिन इतना काफी है कि हम सनातन धर्म के अनुयायी एकजुट हैं.'
'हमने खून की राजनीति की है'
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के सनातनी वाले बयान से पहले उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, यह वीडियो अक्टूबर महीने का है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि 'एक लीडर कहता है कि हम 70 फीसदी मुस्लिम हैं, 30 परसेंट हिंदू हैं. हम इनको काटकर भागीरथी में फेंक देंगे. हमने सोचा सीएम कुछ तो बोलेंगी, लेकिन नहीं बोलीं. मैं कहता हूं तुमको काटकर तुम्हारी ही जमीन पर फेंकेगे. भागीरथी हमारी मां हैं. इसीलिए बार-बार कह रहा हूं. हम कुछ भी करेंगे. हमको पैसा लेने वाला कार्यकर्ता नहीं चाहिए. अगर आप हमारे झाड़ का एक फल तोड़ोगे, तो हम आपके झाड़ का 4 फल तोड़ेंगे. ये 28 साल का मिथुन बोल रहा है. हमने खून की राजनीति की है, हमें सब पता है.' उन्होंने कहा कि 'ये हमको मारेंगे, हिंदू वोटर्स को वोट नहीं देने देंगे. अगर वो हमारे हिंदू वोटर्स को वोट नहीं देने देंगे. तो अगले साल उनके वोटर्स वोट नहीं दे पाएंगे.' उन्होंने कहा कि 'मैं होम मिनिस्टर के सामने बोल रहा हूं. कुछ भी, कुछ भी मतलब कुछ भी. कुछ भी के अंदर बहुत संदेश छुपा है.' देखिए वायरल वीडियो-
शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ मुलाकात की
भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बांग्लादेश के उप उच्चायोग के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 'उप उच्चायोग के अधिकारियों ने सोमवार को उनसे मिलने से परहेज किया था, लेकिन कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध- प्रदर्शन करने और चेतावनी के बाद बातचीत के लिए राजी हुए.
शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद बांग्लादेश में हिंसा बढ़ी
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अगस्त में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद और उनके भारत में शरण लेने पर बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के खिलाफ घटनाएं हो रही हैं. अंतरिम सरकार की सत्ता में आने के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक खासकर हिंदुओं के खिलाफ घटनाएं बढ़ गई हैं, हाल ही में मयमनसिंह में हिंदू युवक 25 वर्षीय दीपू चंद्र दास की फेसबुक पर इस्लाम विरोधी पोस्ट करने पर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की पूरी दुनिया भर में आलोचना हुई और भारत ने बड़ी कार्रवाई की बात कही है.
दोषियों को दंडित करने की मांग उठाई गई
भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों के खिलाफ गतिविधियों पर चिंता जताते हुए हिंदू युवक की पीट-पीट कर हत्या करने में शामिल सभी दोषियों को दंडित कार्रवाई के जरिए कड़ी सजा देने की मांग की है. बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं के बीच बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान की भी स्वदेश वापसी हो गई है. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी हिंदू युवक की हत्या पर कड़ी निंदा व्यक्त की थी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement