पहलगाम हमले पर देशविरोधी पोस्ट करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, वकील, पत्रकार समेत 28 गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भारत में रह रहे देशद्रोहियों पर एक्शन जारी है. इस बीच असम, छत्तीसगढ़, मध्य- प्रदेश, उत्तर-प्रदेश, झारखंड, मेघालय, त्रिपुरा से कुल 28 गिरफ्तारियां हुई हैं.
Follow Us:
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश-विरोधी पोस्ट करने वाले 28 लोगों पर बड़ा एक्शन हुआ है. यह गिरफ्तारी देश के 7 राज्यों से हुई है. इन सभी ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी पोस्ट की थी. इनमें विधायक,पत्रकार,वकील, रिटायर्ड टीचर जैसे कई प्रोफेशनल लोग शामिल हैं. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी असम से हुई है. पुलिस गिरफ्त में आए सभी लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है.
पहलगाम हमले में देश-विरोधी पोस्ट करने वाले 28 गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भारत में रह रहे देशद्रोहियों पर एक्शन जारी है. इस बीच असम, छत्तीसगढ़, मध्य- प्रदेश, उत्तर-प्रदेश, झारखंड, मेघालय, त्रिपुरा से कुल 28 गिरफ्तारियां हुई हैं. इनमें असम से सबसे ज्यादा 16 लोग गिरफ्तार हुए हैं. इनमें विपक्षी दल AIUDF के 1 विधायक, 1 पत्रकार, 1 वकील, 2 रिटायर्ड टीचर और 23 स्टूडेंट शामिल हैं. केवल असम से कुल 16 लोग गिरफ्तार हुए हैं. वही त्रिपुरा, मध्य-प्रदेश से 4, यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ़ मेघायल से 1-1 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
विधायक पर दर्ज हुआ देशद्रोह का मुकदमा
पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने वाले असम के एक विधायक की गिरफ्तारी हुई है. AIUDF पार्टी के विधायक अमीनुल इस्लाम असम सरकार में विपक्षी दल के विधायक हैं. उन्हें 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया है. अमीनुल ने साल 2019 में हुए "पुलवामा अटैक और 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले को सरकार का" साजिश बताया था. उन पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर 4 दिन की पुलिस की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पत्रकार, वकील और रिटायर्ड शिक्षक ने की देश-विरोधी पोस्ट
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश-विरोधी पोस्ट डालने को लेकर 25 अप्रैल को असम से 6 गिरफ्तारियां हुई थी. इनमें 2 रिटायर्ड शिक्षक, पत्रकार और वकील शामिल थे. इन्होंने सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर देश-विरोधी पोस्ट डाली थी. इसके अलावा 25 अप्रैल को मध्य-प्रदेश के भोपाल शहर से एक कॉलेज के गेस्ट लेक्चरर नसीम बानो को गिरफ्तार किया गया है. इन्होंने पहलगाम हमले को लेकर व्हाट्सएप पर विवादित वीडियो शेयर किया था. जिस पर छात्र संगठन यूनियन ABVP ने एक्शन की मांग की थी. अपनी गिरफ्तारी के बाद लेक्चरर ने सफाई में कहा था कि उन्होंने यह वीडियो नहीं बनाया है और गलती से व्हाट्सएप स्टेटस पर लग गया था.
देश-विरोधियों पर NSA के तहत होगी कार्रवाई - सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने प्रदेश के सभी लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि "जो भी देश-विरोधी पोस्ट या नारे लगाएगा. उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई होगी. हम ऐसे सभी राष्ट्र-विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रहे हैं. जो भी ऐसा करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. भारत और पाकिस्तान में कोई समानता नहीं है. वह पहले भी दुश्मन था और आज भी दुश्मन है."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें