Advertisement

Sonakshi Sinha विवाद पर Kumar Vishwas ने दी सफाई, सुनिये क्या कहा ?

Kumar Vishwas ने मेरठ में कथा के दौरान इशारों ही इशारों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर कसा तंज तो मच गया बवाल जिस पर अब कुमार विश्वास ने सफाई देते हुए सुनिये क्या कहा ?

25 Dec, 2024
( Updated: 25 Dec, 2024
03:58 AM )
Sonakshi Sinha विवाद पर Kumar Vishwas ने दी सफाई, सुनिये क्या कहा ?

पहले कवि… फिर नेता… और अब नए नए कथा वाचक बने कुमार विश्वास कथा बाचने के साथ साथ कभी कभी ऐसा बोल जाते हैं जिससे बवाल मच जाता है।कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ जब कुछ ही दिनों पहले कुमार विश्वास उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ में कथा बाचने गये थे और इसी दौरान मंच पर उन्होंने इशारों ही इशारों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर तंज मारते हुए यहां तक कह दिया कि- "अपने बच्चों को नाम याद करवाइये सीता जी की बहनों के, भगवान राम के भाइयों के, एक संकेत दे रहा हूं जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें, अपने बच्चों को रामायण सुनवाइये, गीता पढ़वाइये अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए तब पढ़ रहा है"।

भगवान राम के नाम पर कथा बाचने वाले कुमार विश्वास ने इशारों ही इशारों में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पर तंज मारा और इस घटना से सीख लेते हुए लोगों को अपने बच्चों को रामायण सुनाने के साथ ही गीता पढ़ाने की नसीहत भी दे दी क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा जिस एक्टर और नेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं। उनके घर का ही नाम रामायण है और उनके भाइयों का नाम भी राम लक्ष्मण, भरत है।अब जिसके घर का ही नाम रामायण हो और परिवार के सदस्यों का नाम भी राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न हो। उस घर की बेटी सोनाक्षी सिन्हा अगर हिंदू की बजाए किसी मुस्लिम से शादी कर लें तो बवाल तो मचना ही था और हो भी वही रहा है।सोनाक्षी का शादी करने का फैसला भले ही व्यक्तिगत हो लेकिन जबसे उन्होंने एक मुस्लिम से शादी की है सोशल मीडिया पर उनकी लगातार फजीहत हो रही है और अब तो कुमार विश्वास ने भी उन पर तंज मारा जिस पर खूब बवाल भी मचा। यहां तक कि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मुद्दे पर कुमार विश्वास को लताड़ा।

सोनाक्षी और जहीर इकबाल पर दिये बयान पर जब बवाल मचना शुरू हुआ तो कुमार विश्वास ने खुद एक न्यूज चैनल पर इस मामले को लेकर सफाई दी और एक बयान में उन्होंने कहा कि…

"मैं जहां रहता हूं गाजियाबाद में, वहां हर दस घरों में किसी का नाम रामायण है किसी का नाम साकेत है किसी का नाम नंदावन है, किसी का नाम गोकुल है किसी का नाम श्री धाम है, हमारे यहां 5-6 नाम होते हैं इसी को लेकर चुन लेते हैं तो अब आप किसी से कोई व्यक्ति जोड़ कर इसे वितंड ना करें जो कि आपके राजनीतिक हित और वोट बैंक को अड्रेस करता है, तो उसके लिए मैं उत्तरदायी नहीं हूं, मेरा एक सामान्य बात कहने का मन था और मन है सदा कि भारत की सांस्कृतिक चेतना उसके प्रति एक वितृष्णा पैदा करने की साजिश हुई है इससे आप बहुत सॉफ्ट बन कर, प्यारे बन कर, गुडी-गुडी बन कर हार्मोनी का चेहरा बन कर पीछा नहीं छुड़ा सकते ये दुखद सवाल है लेकिन वास्तविक सवाल है, संवाद तो करना पड़ेगा, चूंकि हमारा कोई वोट बैंक तो है नहीं संयोग से, ना इधर है ना उधर है तो हम बोल देते हैं"

कुमार विश्वास ने मेरठ में कथा वाचन के दौरान एक बार भी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का नाम नहीं लिया लेकिन जैसे ही घर का नाम रामायण बताया लोग समझ गये कि सोनाक्षी और जहीर इकबाल की बात हो रही है।यही वजह है कि कुमार विश्वास के बयान पर बवाल मच गया जिस पर सफाई देने भी आए तो माफी नहीं मांगी बल्कि डंके की चोट पर कहा कि "मेरा एक सामान्य बात कहने का मन था और मन है सदा कि भारत की सांस्कृतिक चेतना उसके प्रति एक वितृष्णा पैदा करने की साजिश हुई है इससे आप बहुत सॉफ्ट बन कर, प्यारे बन कर, गुडी-गुडी बन कर हार्मोनी का चेहरा बन कर पीछा नहीं छुड़ा सकते ये दुखद सवाल है लेकिन वास्तविक सवाल है, संवाद तो करना पड़ेगा।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें