Advertisement

I-PAC रेड केस: प्रतीक जैन के घर कोलकाता पुलिस की तफ्तीश, ED अधिकारियों की पहचान के लिए खंगाले CCTV

8 जनवरी को ED की टीम ने प्रतीक जैन के कोलकाता के गुलाउडन स्ट्रीट स्थित घर और दूसरी टीम ने सॉल्टलेक स्थित दफ्तर पर छापा मारा था.

Author
10 Jan 2026
( Updated: 10 Jan 2026
08:00 PM )
I-PAC रेड केस: प्रतीक जैन के घर कोलकाता पुलिस की तफ्तीश, ED अधिकारियों की पहचान के लिए खंगाले CCTV

I-PAC ED Raid: पश्चिम बंगाल में पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) के खिलाफ ED के एक्शन से सियासत गर्माई हुई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और एजेंसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बीच कोलकाता पुलिस के अधिकारी I-PAC के को-फाउंडर प्रतीक जैन के घर पहुंचे. ताकि कथित तौर पर शामिल अज्ञात ED और CRPF अधिकारियों की पहचान की जा सके. 

दरअसल, 8 जनवरी को ED की टीम ने प्रतीक जैन के कोलकाता के गुलाउडन स्ट्रीट स्थित घर और दूसरी टीम नेे सॉल्टलेक स्थित दफ्तर पर छापा मारा था. प्रतीक जैन ही ममता बनर्जी के लिए पॉलिटिकल स्ट्रैटजी तैयार करते हैं. शेक्सपियर सरानी थाने की टीम ने प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट स्थित आवास का दौरा कर CCTV फुटेज और DVR रिकॉर्डिंग जब्त की. इसके साथ ही घर के स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. वहीं, इलाके में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की गई है. 

CM ममता बनर्जी ने दर्ज कराई FIR

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर रेड के दौरान मौजूद अधिकारियों की पहचान की जाएगी, जिसके बाद आरोपियों को नोटिस जारी किए जाएंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई थी. CM ममता ने आरोप लगाया कि ED के अधिकारियों ने I-PAC ऑफि और प्रतीक जैन के घर से पार्टी से जुड़े चुनावी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा कथित तौर पर चोरी किया है. ममता बनर्जी के इशारे पर अब पुलिस ED अधिकारियों की पहचान करने में जुट गई है.

हालांकि, दोनों शिकायतों में न तो किसी ईडी अधिकारी और न ही सीएपीएफ कर्मियों का नाम लिया गया है. ये शिकायतें दोनों पुलिस स्टेशनों में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई हैं. इसके अलावा, कोलकाता पुलिस ने भी इस मामले में शेक्सपियर सरानी पुलिस स्टेशन में खुद से एक शिकायत दर्ज की है. 

BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना 

इस मामले में BJP ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. BJP नेताओं का कहना है कि TMC सरकार की पुलिस एक केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को सिर्फ इसलिए परेशान कर रही है क्योंकि वे रेड और सर्च ऑपरेशन करके अपना आधिकारिक कर्तव्य निभा रहे थे. बताया गया कि ये रेड एक पुराने कोयला तस्करी मामले के सिलसिले में की गई थीं. ED के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 6 और दिल्ली में 4 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. हालांकि TMC ने इस पर रणनीति चोरी करने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने कहा था, गृह मंत्री अमित शाह मेरी पार्टी के दस्तावेज उठवा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें