प्रदूषण, कचरा, यमुना सब में बुरे फंस गए Kejriwal, रेखा गुप्ता ने 100 दिन में कर दिया कमाल
केजरीवाल सत्ता में आए थे तो दिल्ली को लंदन बनाने समेत कई बड़े दावे किए थे.. लेकिन 10 साल में भी दिल्ली को लंदन नहीं बना पाए सत्ता से चले गए. ऐसे में अब बात बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार की जिन्होंने 100 दिन के कार्यकाल में ऐसा काम कर दिखाया. जो केजरीवाल पर भारी पड़ता नजर आया