Kashmir Election: धमाकेदार सर्वे देख कर Modi हो जाएंगे खुश, Congress रह जाएगी सन्न
जम्मू कश्मीर में आखिरी बार साल 2016 में विधानसभा चुनाव हुए थे। और अब अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस बीच एक ऐसा सर्वे सामने आया है। जिसे देख कर लग रहा है कि इस बार कश्मीर में बड़ा सियासी खेल होने वाला है ।

Follow Us:
दरअसल जम्मू कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के बीच मूड ऑफ द नेशन यानि MOTN ने एक सर्वे जारी किया है। जिसमें जम्मू कश्मीर के लोगों से पूछा गया कि प्रधानमंत्री के तौर पर पहली पसंद कौन हैं। मोदी या राहुल गांधी। सर्वे के मुताबिक
- J&K लोगों को मोदी पर भरोसा
- 40 फीसदी लोगों की पहली पसंद नरेंद्र मोदी हैं।
- 38 फीसदी लोगों की पहली पसंद राहुल गांधी हैं।
सर्वे के मुताबिक जम्मू कश्मीर की 40 फीसदी जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री रहें। जबकि नेता विपक्ष राहुल गांधी भी पीएम मोदी से ज्यादा पीछे नहीं हैं। 38 फीसदी लोगों के लिए तो प्रधानमंत्री के तौर पर राहुल गांधी ही पहली पसंद हैं यानि मोदी और राहुल गांधी के बीच महज दो फीसदी का अंतर रह गया है। और सबसे बड़ी बात ये है कि ये सर्वे लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद यानि 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच किया गया है। जो बता रहा है कि राहुल गांधी पर लोगों का भरोसा बढ़ रहा है। हालांकि वो अभी भी पीएम मोदी से पीछे ही चल रहे हैं। तो वहीं बात की जाए जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए सबसे बड़े मुद्दे की तो। सर्वे के मुताबिक
J&K के लिए सबसे बड़ा मुद्दा ?
- 47% लोगों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है
- 17% लोगों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई है
- 11% लोगों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा विकास है
- 4% लोगों के लिए भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है
ये आंकड़े बता रहे हैं कि जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। अनुच्छेद 370 तो कहीं सीन में ही नहीं है जिसका मतलब साफ है कि विपक्ष भले ही 370 की बहाली का मुद्दा बना रहा हो। लेकिन जम्मू कश्मीर के लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है, उन्हें तो रोजगार चाहिए, विकास चाहिए और महंगाई से निजात चाहिए। शायद यही वजह है कि जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए प्रधानमंत्री के तौर पर आज भी पहली पसंद नरेंद्र मोदी ही हैं। लोकसभा चुनाव में भले ही उन्हें कम सीटें मिली हों लेकिन मोदी पर जनता का भरोसा कम नहीं हुआ है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें