Advertisement

25 लाख दीयों से जगमग हुई काशी, सीएम योगी ने पहला दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली का किया शुभारंभ, 40 से ज्यादा देशों के पर्यटक पहुंचे

काशी में देव दीपावली पर सीएम योगी ने नमो घाट पर पहला दीप प्रज्वलित कर इस उत्सव का शुभारंभ किया. उनके साथ राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी ने भी मां गंगा को नमन कर दीप प्रज्वलित किया.

भगवान भोले की नगरी काशी यानी वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाई जा रही है. 84 घाटों पर 25 लाख दीयों से वाराणसी जगमगा उठी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहला दीप प्रज्वलित कर काशी में प्रसिद्ध देव दीपावली उत्सव का शुभारंभ किया. घाटों पर जगमगाहट और मनमोहक दृश्य देख श्रद्धालु और पर्यटक खो से गए. पूरे घाट क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. गंगा तट पर सजी लाखों दीयों की रोशनी ने पूरे वातावरण में दिव्यता को पिरो दिया है. देव दीपावली कार्यक्रम पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी हुई. इसके अलावा बाबा के दरबारों को फूलों की रोशनी से सजाया गया. पूरा धाम दीपों से जगमगा उठा, जहां श्रद्धालुओं का एक बड़ा जनसैलाब देखने को मिल रहा है.

सीएम योगी ने पहला दीप किया प्रज्वलित

काशी में देव दीपावली पर सीएम योगी ने नमो घाट पर पहला दीप प्रज्वलित कर इस उत्सव का शुभारंभ किया. उनके साथ राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी ने भी मां गंगा को नमन कर दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद सभी विशेष अतिथियों ने क्रूज पर सवार होकर मां गंगा की आरती की और घाटों पर सजी देव दीपावली के अद्भुत नजारे का लुत्फ उठाया. 

सीएम योगी को देख जनता ने लगाए हर-हर महादेव के नारे 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखते ही श्रद्धालु और पर्यटक झूम उठे और हर-हर महादेव का जयघोष किया. इस दौरान सीएम योगी ने भी हाथ हिलाकर काशी की जनता और पर्यटकों का अभिवादन किया. 

कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई 

देव दीपोत्सव कार्यक्रम में धर्म के साथ राष्ट्रीयता का भी संदेश दिया गया. इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर 'अमर जवान ज्योति' की अनुकृति स्थापित की गई. इसके अलावा कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बता दें कि इस बार देव दीपावली महोत्सव का थीम 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम समर्पित रहा, जिसमें देश की वीर माता के आंचल को नमन किया गया.

3D शो बना आकर्षण का केंद्र 

कार्यक्रम में परंपरा के साथ आधुनिकता का संगम देखने को मिला, जहां 25 मिनट का 3D प्रोजेक्शन मैपिंग शो 'काशी-कथा' प्रस्तुत किया गया. इसमें भगवान शिव-पार्वती विवाह, भगवान विष्णु की चक्र पुष्करिणी, भगवान बुद्ध के उपदेश, कबीर-दास और तुलसीदास की भक्ति परंपरा और मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित हिंदू विश्वविद्यालय तक की यात्रा का दृश्य जीवंत किया गया. 

ग्रीन क्रैकर्स शो ने बांधा समां 

कार्यक्रम में गंगा पार की रेत पर कोरियोग्राफ और सिंक्रोनाइज 'ग्रीन क्रैकर्स शो' ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आसमान में गूंजती संगीत पर आतिशबाजी और गंगा की लहरों पर प्रतिबिंबित रंगों ने दृश्य को और भी खूबसूरत बना दिया. 

21 अर्चक 42 देव कन्याओं ने की आरती

बता दें कि 21 अर्चक और 42 देव कन्याओं ने रिद्धि-सिद्धि के रूप में आरती की. इसके अलावा 21 कुंटल फूल और 51 हजार दीपों से सजे घाट पर जब शंखनाद और घंटा घड़ियालों की ध्वनि गूंजी, तो वातावरण में एक अद्भुत ऊर्जा का संचार महसूस हुआ. 

सुरक्षा व्यवस्था रही मजबूत 

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने श्रद्धालुओं की भीड़ और वीआईपी उपस्थिति को देखते हुए वाराणसी को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया था. इसके अलावा बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर भी प्रतिबंध रहा. घाटों पर एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम तैनात रहीं. सभी आधुनिक उपकरणों वाटर एंबुलेंस के साथ सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत रही. इसके साथ नदी मार्ग पर नाव के लिए भी लेन निर्धारित किया गया. चाहे सड़कों पर यातायात व्यवस्था हो या पार्किंग और प्रवेश निकास की व्यवस्था, सब कुछ पूरी तरह से कंट्रोल में रही. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों, एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीमों को भी तैनात किया गया था. 

40 से ज्यादा देशों के लोग पहुंचे 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, देव दीपावली मनाने के लिए 40 से ज्यादा देशों के लोग वाराणसी पहुंचे. इसके अलावा जयपुर और कोलकाता के 70 श्रद्धालु एक जैसी ड्रेस पहनकर पहुंचे. देश और विदेशों से लाखों श्रद्धालुओं ने कई दिन पहले घाट के आसपास के सभी होटल पहले महंगे दाम पर बुक कर लिए थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →