रामजीलाल सुमन के काफिले पर करणी सेना ने किया हमला, बुलंदशहर जा रहे थे सपा सांसद
रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, करणी सेना ने काले झंडे दिखाए और टायर फेंके, किया वापस

अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे के पास हाईवे पर करणी सेना ने सांसद के काफिले पर टायर फेंके, जिससे तेज रफ्तार से दौड़ रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना के बाद काफिले में अफरा-तफरी मच गई.
रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला
हालांकि, राहत की बात रही कि सांसद रामजीलाल सुमन पूरी तरह सुरक्षित हैं और गभाना-बुलंदशहर की ओर रवाना हो गए. हालांकि, बाद में उन्हें वापस लौटना पड़ा. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और स्थिति को शांत कर लिया गया.
पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा
थाना गभाना में हमले के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक (नगर) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में स्थानीय चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
धर्म नहीं जात देखा!!
— Priyanka Deshmukh (@anarkaliofara) April 27, 2025
करनी सेना = कायर सेना
जब निशिकांत दुबे राजपूताना राइफल्स के एक उच्च अधिकारी कि संवेदनशील जानकारी लीक करता है तब ये लोग एकदम चुप रहता है और एक समाजवादी पार्टी के सांसद पर हमला करता है सिर्फ इसलिए क्योंकि वो दलित समाज से आते हैं!pic.twitter.com/lGmAJsLu56
बता दें कि सांसद रामजीलाल सुमन बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनेहरा में थार गाड़ी से कुचलकर हुई दलित महिला की मौत और तीन लोगों के घायल होने की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन गभाना टोल पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक दिया, जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई.
रामजीलाल सुमन ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
सांसद रामजीलाल सुमन ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "मैं दलितों का दर्द सुनने के लिए बुलंदशहर जा रहा था, लेकिन प्रशासन ने मुझे जबरन रोककर वापस भेज दिया. उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है और दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है."
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पूरे घटनाक्रम पर वरिष्ठ अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।