Advertisement

विदेश मंत्री के हाथ जॉर्जिया मेलोनी ने मोदी को भेजा न्योता, क्या इटली जाएंगे प्रधानमंत्री? खुद दिया जवाब

पिछले कुछ सालों में भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिली है. जल्द ही PM मोदी इटली जा सकते हैं.

11 Dec, 2025
( Updated: 11 Dec, 2025
12:22 PM )
विदेश मंत्री के हाथ जॉर्जिया मेलोनी ने मोदी को भेजा न्योता, क्या इटली जाएंगे प्रधानमंत्री? खुद दिया जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली (Italy) की PM जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) की मुलाकात अक्सर सुर्खियों में रहती है. दोनों ग्लोबल लीडर पर एक दूसरे का हंसते हुए और गर्मजोशी से अभिवादन करते हैं. दोनों के नेतृत्व में भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिली है. अब नए साल पर दोनों नेताओं की फिर मुलाकात हो सकती है. क्योंकि जॉर्जिया मेलोनी ने अपने दूत के हाथ PM मोदी के लिए न्योता भिजवाया है. 

इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं. 11 दिसंबर बुधवार को उन्होंने PM मोदी से मुलाकात की. PM से मिलने के बाद तजानी ने इस मुलाकात को बेहद अहम और पॉजिटिव बताया. उन्होंने PM मोदी को जॉर्जिया मेलोनी का संदेश भी दिया. जिसमें मेलोनी ने 2026 में PM मोदी को इटली बुलाया है. 

मेलोनी के न्योते पर PM मोदी ने क्या जवाब दिया? 

इटली के विदेश मंत्री एंटोनियों जतानी ने बताया, जॉर्जिया मेलोनी के इन्विटेशन पर PM मोदी ने हां में जवाब दिया है. इसका मतलब अगले साल PM मोदी इटली जाएंगे. हालांकि उनका यह दौरा कब होगा? यह अभी तय नहीं है. 

विदेश मंत्री तजानी ने कहा, भारत–इटली रिश्ते नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने संकेत दिए कि आने वाले समय में दोनों देशों के सहयोग में और तेजी आएगी. उन्होंने भारत और इटली को महत्वपूर्ण साझेदार भी करार दिया. तजानी ने कहा, आने वाला समय दोनों देशों के लिए बेहतर संभावनाएं लेकर आएगा.  

भारत कब आएंगी जॉर्जिया मेलोनी? 

वहीं, इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने PM मेलोनी के भारत दौरे को लेकर भी जवाब दिया. जब मीडिया ने पूछा, जॉर्जिया मेलोनी भारत कब आएंगी? इर पर तजानी ने कहा, अभी यह तय नहीं है कि वह (जॉर्जिया मेलोनी) 2026 में भारत कब आएंगी. हालांकि उन्होंने मेलोनी के भारत दौरे से इंकार भी नहीं किया. 

यह भी पढ़ेें- दिल्ली में इटली के उपप्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, अनुसंधान और कई अन्य प्रमुख मुद्दों पर की चर्चा

आखिरी बार PM मोदी और जॉर्जिया मेलोनी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में मिले थे. दोनों ने भारत और इटली के बीच सहयोग और संबंध को मजबूत बनाने का वादा किया.

एंटोनियो तजानी और PM मोदी के बीच किन मुद्दों पर हुई बात? 

एंटोनियो तजानी और PM मोदी की मुलाकात में दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात हुई. जिसमें इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन, सांस्कृतिक जुड़ाव, व्यापार, तकनीक और कूटनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई. तजानी ने खास तौर पर कहा, भारत रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने में बेहद अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने माना भारत का वैश्विक स्तर पर बढ़ता प्रभाव इस दिशा में बेहद अहम और मददगार होगा. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें