ईरान ने इजरायल को फिर से ललकारा, बर्बाद हो चुके एयर डिफेंस सिस्टम को ठीक करते ही जोश में आया मुस्लिम देश
ईरान ने इजरायल को फिर से युद्ध के लिए ललकारा है. ईरानी सेना के नियमित संचालन उप प्रमुख महमूद मौसवी के हवाले से बताया गया है कि ईरान ने पिछले महीने इजरायल के साथ हुए संघर्ष के दौरान क्षतिग्रस्त हुई वायु रक्षा प्रणालियों को बदल दिया है.
Follow Us:
ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष में इजरायली सुरक्षा बलों ने ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरीके से तबाह कर दिया था, लेकिन खबर आ रही है कि ईरान ने फिर से उसे दुरुस्त यानी ठीक कर लिया है. एयर डिफेंस सिस्टम के सही होते ही ईरान ने इजरायल को खुली चुनौती देते हुए युद्ध के लिए ललकारा है. इस बात की जानकारी एक न्यूज एजेंसी के जरिए मिली है.
ईरान ने इजरायल को युद्ध के लिए ललकारा
बता दें कि ईरान ने इजरायल को ललकारते हुए कहा है कि उसने एक महीने के अंदर अपनी वायु रक्षा प्रणालियों को दुरुस्त कर लिया है. ईरानी सेना के नियमित संचालन उप प्रमुख महमूद मौसवी के हवाले से बताया गया है कि ईरान ने पिछले महीने इजरायल के साथ हुए संघर्ष के दौरान क्षतिग्रस्त हुई वायु रक्षा प्रणालियों को बदल दिया है.
इजरायली हमले में बुरी तरीके से तबाह हुआ था एयर डिफेंस सिस्टम
जून में हुए संघर्ष के दौरान, इजरायली वायु सेना ने ईरान के हवाई क्षेत्र पर अपना दबदबा बनाते हुए ईरान की वायु रक्षा प्रणालियों को भारी नुकसान पहुंचाया था. वहीं जवाबी कार्रवाई में ईरानी सशस्त्र बलों ने भी इजरायली क्षेत्र पर लगातार मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार की थी. ईरान के हमलों में इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली आयरन डोम को भी नुकसान पहुंचा था. इनमें इजरायल के हाइफा और तेल अवीव में सैन्य अड्डों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमले किए गए थे.
क्या कहा मौसवी ने ?
ईरानी सेना के नियमित संचालन उप प्रमुख महमूद मौसवी ने कहा है कि 'हमारी कुछ वायु रक्षा प्रणालियाँ क्षतिग्रस्त हो गई थीं, यह ऐसी बात नहीं है, जिसे हम छिपा सकें, लेकिन हमारे सहयोगियों ने घरेलू संसाधनों का उपयोग करके उन्हें पूर्व-निर्धारित प्रणालियों से बदल दिया है, जिन्हें हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए उपयुक्त स्थानों पर रखा गया था.'
ईरान के पास एस-300 एयर डिफेंस सिस्टम मौजूद
ईरान के पास मौजूद हथियारों की बात की जाए, तो रूस द्वारा निर्मित एस-300 प्रणाली के अलावा, स्वदेश निर्मित लंबी दूरी की वायु रक्षा प्रणाली बावर-373 भी थी. वहीं पिछले अक्टूबर में ईरानी मिसाइल कारखानों पर इजरायल के सीमित हमलों के बाद, ईरान ने बाद में एक सैन्य अभ्यास में रूस निर्मित वायु रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन किया था, ताकि वह दिखा सके कि हमले से उबर चुका है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement