अमेरिका में हाई लेवल मीटिंग में दिखा भारत का जलवा, दोस्त नेतन्याहू से PM मोदी की शिकायत करने लगे ट्रंप, VIDEO
ऐसा लगता है जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्रेडिट के भूखे हैं. और वह क्रेडिट के लिए किसी हद तक जा सकते हैं. नोबेल के लिए परेशान ट्रंप अब निजी महफिल में भारत की शिकायत करने लगे हैं. इतना ही नहीं, ट्रंप यह भी कहने लगे हैं कि भारत से कह देना, उसी की वजह से मुझे क्रेडिट नहीं मिला.
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्हें किसी देश के द्विपक्षीय मुद्दे में बोलने की ऐसी बुरी आदत है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. और तो और, उन्हें अब एक नई बीमारी लग गई है. वह है नोबेल पीस प्राइज लेने की. उनकी लाख कोशिशों और दावों के बावजूद उन्हें नोबेल नहीं दिया गया. अब इसी को लेकर उनका दर्द साफ झलक रहा है.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष में मध्यस्थता का दावा किया है. उन्होंने कहा कि वह अब तक 8 जंगें रुकवा चुके हैं, लेकिन कोई इनके नाम तक नहीं जानता. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच भी सीजफायर करवाया.
नेतन्याहू से ट्रंप ने की भारत की शिकायत!
डोनाल्ड ट्रंप ऐसा लग रहा था कि यह कोई दावा नहीं, बल्कि वह भारत के दोस्त इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से शिकायत कर रहे हों कि पीएम मोदी उन्हें क्रेडिट नहीं दे रहे हैं. मोदी ने उन्हें क्रेडिट नहीं दिया, ना ही उन्हें नोबेल के लिए नॉमिनेट किया और ना ही खुले तौर पर स्वीकार किया कि भारत-पाक तनाव को खत्म करने में उनकी कोई भूमिका थी.
ऑफ द रिकॉर्ड ट्रंप की बात हो गई कैद!
ट्रंप के इस हालिया वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह ऑफ द रिकॉर्ड था. यानी ट्रंप शायद ये बातें ऑफ कैमरा कहना चाह रहे थे, लेकिन यह कैमरे में कैद हो गया. इसमें साफ दिख गया कि ट्रंप किस तरह भारत से चिढ़े हुए हैं और किस हद तक शिकायत कर रहे हैं. किस हद तक वह चीजों को पर्सनल ले रहे हैं.
क्रेडिट, क्रेडिट, क्रेडिट...नोबेल, नोबेल, नोबेल...ट्रंप ने की इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से भारत की शिकायत, एक बार फिर अलापा भारत-पाक जंग में मध्यस्थता का दावा.#DonaldTrump #BenjaminNetnyahu #NobelPeacePrize pic.twitter.com/327pG3FXHY
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) December 31, 2025
किस बात को लेकर हो रही थी मुलाकात?
आपको बता दें कि ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी. इस दौरान ट्रंप ने नेतन्याहू से जो कहा, वह सोशल मीडिया पर वायरल है. इस बार बात हो रही थी इजरायल, ग़ज़ा, फिलिस्तीन की, मिडिल ईस्ट की, अब्राहम अकॉर्ड की, पाकिस्तान से आने वाली ग़ज़ा में सेना की. लेकिन यह सब छोड़कर ट्रंप नेतन्याहू के सामने गाना गाने लगे.
आपको बताते हैं कि दरअसल ट्रंप ने कहा क्या?
“We had wars we don’t know the contribution.”
लेकिन मैंने उन दोनों से कहा, “हम आपसे संबंध तोड़ देंगे. अब कोई ट्रेड नहीं होगी.” फिर मैंने 200% टैरिफ लगा दिया. अगले दिन उन्होंने फोन किया. हमें 35 साल की लड़ाई के बाद खुशी हुई और उन्होंने… फिर वह रुक गए. क्या इसका श्रेय मुझे मिलता है? नहीं! उन्होंने उन्हें दे दिया. मैंने उनमें से आठ को निपटाया. भारत… भारत और पाकिस्तान के बारे में क्या? और फिर मैंने उनमें से आठ को निपटाया और फिर मैं आपको बताऊंगा बाकी के बारे में.
यह भी पढ़ें
लेकिन ट्रंप को जैसे ही यह एहसास होता है कि अरे, मीडिया में सब कुछ रिकॉर्ड हो रहा है और यह तो मामला गड़बड़ हो गया है, तो वह पत्रकारों से कहते हैं कि आप लोग लंच का आनंद लीजिए, बहुत मजा आएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें