‘भारत चुप नहीं बैठेगा’…. असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
बिहार से उठी मांग, पहलगाम के आतंकियों को घसीट कर मारो
Follow Us:
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बना हुआ है. इस समय पूरा देश एक साथ होकर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. पूरा विपक्ष भी सरकार के साथ है. सरकार की तरफ से उठाए जाने वाले हर कदम पर विपक्षी नेताओं ने साथ देने की बात कही है. इसी बीच एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को जमकर घेरा और भारत को धमकी देने वाले पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को भी करारा जवाब दिया.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो लगातार भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है. यही नहीं वो भारत सरकार को धमकी भी तक दे रहा है. अब भुट्टो और पूरे पाकिस्तान को जवाब दिया असदुद्दीन ओवैसी ने… ओवैसी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए खुली चेतावनी दी. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा. ओवैसी ने अपने बयान में कहा, पाकिस्तान लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है. अगर आप हमारी सरज़मीं पर आकर मज़हब पूछकर मासूम लोगों को मारेंगे, तो कोई चुप नहीं बैठेगा.
उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के दावों पर भी तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उनके पास न्यूक्लियर और एटॉमिक बम हैं, लेकिन भारत अब किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है. भारत अब चुप नहीं बैठेगा. भारत बदला लेकर रहेगा.
ओवैसी ने बिलावल भुट्टो के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें वो कहते हुए नजर आए कि या तो हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा. ((बाइट- बिलावल भुट्टो, अध्यक्ष, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी))
उन्होंने बिलावल भुट्टो के इस बयान पर गुस्सा जताते हुए पूछा कि क्या वो भूल गए हैं कि उनकी मां और उनके दादा की हत्या किसने की थी? उन्होंने कहा कि जब आपकी मां को गोली मारी तो वह आतंकवाद… और हमारी मां-बेटियों को मारा जाए तो वह आतंकवाद नहीं है क्या?
ओवैसी ने पाक को आइना दिखाते हुए उनके आर्थिक और सैन्य स्थिति पर भी निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारा पूरे देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि ओवैसी के इस बयान को लोग काफी ज्यादा सराह रहे हैं. ये कोई पहली बार नहीं है जब देश की सुरक्षा को लेकर ओवैसी ने सरकार का साथ दिया हो. इससे पहले भी कई बार वह पाकिस्तान को चेतावनी दे चुके हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें