'भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा...’, कारगिल वीरों को CM योगी की श्रद्धांजलि, बोले-कारगिल विजय की गूंज को और बुलंद करता है ऑपरेशन सिंदूर
Kargil Diwas 2025: कारगिल विजयी दिवस के मौके पर सीएम योगी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की उस बात को याद करते हुए भारत के सैनिकों, वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान किसी भी ताकत, शक्ति के सामने नहीं झुकेगा भले वो अमेरिका ही क्यों न हो. उन्होंने आगे कहा कि कारगिल विजय की गूंज को और बुलंद करता है ऑपरेशन सिंदूर.
Follow Us:
देशभर में ‘कारगिल विजय दिवस’ पर वीर सैनिकों को याद किया जा रहा है. कारगिल युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को हराकर विजय प्राप्त की थी और यह दिन उसी गौरवशाली जीत की याद दिलाता है. नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ के माध्यम से वीर जवानों के अदम्य साहस को नमन किया. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने अंदाज में भारतीय सेना के वीर जवानों के साहस और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
कारगिल विजय दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित एक कार्यक्रम में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत के वीर सैनिकों ने अपना बलिदान देकर भारत की एकता और अखंडता को बरकरार रखा.
यह हमारे प्रदेश का सौभाग्य है कि जब भी आवश्यकता पड़ी, तो देश की आन-बान और शान के लिए लड़ते हुए भारत के जवानों ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा… pic.twitter.com/bNFqyeN8HW
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2025
कारगिल विजयी की गूंज को और बुलंद करता है ऑपरेशन सिंदूर
मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान हमारे सैनिकों ने पलायन नहीं किया था, उसी का नतीजा है हमें विजय मिली. इस दिन भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाकर दुनिया को हैरान कर दिया था. सीएम योगी ने कहा कि हालिया ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य क्षमताओं का नवीन प्रतीक है और यह कारगिल युद्ध की गूंज को और बुलंद करता है.
'पाकिस्तान ने थोपा था कारगिल युद्ध, मिला था जवाब...'
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन भारत के महान वीर सपूतों को याद करने का दिन है. हम भारत के उन वीर सपूतों को नमन करते हैं. ये दिन भारत की सेना के शौर्य का भी प्रतीक है. उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान ने भारत पर थोपा था, जिसका मुंहतोड़ जवाब हमारे वीर जवानों ने दिया.
'कहा था भारत किसी ताकत, किसी सैन्य ताकत के आगे नहीं झुकेगा...'
उन्होंने कहा कि कारगिल एक चुनौतीपूर्ण जगह थी, जहां का तापमान माइनस 50 डिग्री होता है. इस बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में भी हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के कायरों को धूल चटा दी. उस समय पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अमेरिका गए और भारत पर दबाव डालने की कोशिश की. लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि अमेरिका हो या दुनिया की कोई भी ताकत, भारत किसी के सामने नहीं झुकेगा, और अंत में पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करना पड़ा और घुसपैठियों को भागना पड़ा.
श्रद्धेय अटल जी ने कहा था...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2025
भारत झुकेगा नहीं, दुश्मन को भारत की धरती से बाहर करके रहेगा और जो नहीं जाएगा, वह मारा जाएगा... pic.twitter.com/xbpvJN7qsD
'देश के सैनिक ही सच्चे राष्ट्रनायक हैं'
सीएम योगी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत माता की रक्षा में वीर जवानों के अदम्य साहस, अद्भुत पराक्रम और अटूट संकल्प की अमर गाथा है. यह बलिदान देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान को सुरक्षित रखने का उदाहरण है. देश को जोड़ने और उसकी रक्षा करने वाले सैनिक ही सच्चे राष्ट्रनायक हैं.
शहीदों को हर संभव सहायता दे रही यूपी सरकार
सीएम योगी ने बताया कि अगर कोई जवान देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए, आंतरिक सुरक्षा की स्थिति को बनाए रखने के लिए कहीं बलिदान होता है, तो हमारी सरकार अपने स्तर पर उस जवान के परिवार को 50 लाख की सहायता अलग से देती है. परिवार के एक सदस्य को प्रदेश सरकार में नौकरी भी देती है. राष्ट्र की एकता और अखंडता सदैव बलिदान मांगती है.
यह भी पढ़ें
उन्होंने आगे कहा कि आज अगर हम चैन से सो पाते हैं, समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ पाते हैं, विकास के नए-नए आयामों का लाभ ले पाते हैं और आधुनिक सुविधाओं से लाभान्वित हो पा रहे हैं, तो इसका कारण है कि भारत के वीर जवान सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें