Advertisement

'भारत भी अमेरिका पर 50 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाए...', ट्रंप के फैसले पर भड़के कांग्रेस नेता शशि थरूर, कहा - हमें उनके रिश्ते की कोई जरूरत नहीं

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 'अमेरिका हमें धमकी देकर कुछ नहीं कर सकता. हम अमेरिकी उत्पादों पर औसतन 17 प्रतिशत का शुल्क लगाते हैं, लेकिन हम यहीं पर क्यों रुकें? हम भी उन पर 50% का टैरिफ लगा सकते हैं. अगर अमेरिका चाहता है कि उसे भारत से किसी भी रिश्ते की जरूरत नहीं है, तो भारत को भी उसकी कोई जरूरत नहीं है.'

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ मामले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्रंप के फैसले को अनुचित और दोहरे मानदंड वाला बताया है. थरूर ने यह भी मांग की है कि अगर अमेरिका इस तरह का रवैया अपना रहा है, तो भारत को भी अमेरिकी वस्तुओं पर उतना ही टैरिफ लगाना चाहिए. अगर हर एक चीज 50% महंगी हो जाएगी, तो वहां के भी खरीदार सोचेंगे कि भारतीय वस्तुएं क्यों खरीदें? बता दें कि रूस से तेल खरीदने पर भारत से नाराज चल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ने 6 अगस्त को देर शाम भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ दर लगाया है. 

'हमें भी 50% टैरिफ लगा देना चाहिए'

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 'अमेरिका हमें धमकी देकर कुछ नहीं कर सकता. हम अमेरिकी उत्पादों पर औसतन 17 प्रतिशत का शुल्क लगाते हैं, लेकिन हम यहीं पर क्यों रुकें? हम भी उन पर 50% का टैरिफ लगा सकते हैं. अगर अमेरिका चाहता है कि उसे भारत से किसी भी रिश्ते की जरूरत नहीं है, तो भारत को भी उसकी कोई जरूरत नहीं है.'

अमेरिका की दोहरी मापदंड वाली नीति पर भी भड़के थरूर

शशि थरूर ने अमेरिका की दोहरी मापदंड वाली नीति पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि 'चीन रूस से भारत से भी ज्यादा तेल और सामग्रियां खरीदता है, लेकिन उसे 90 दिन की छूट दी गई है. अगर चीन को राहत दी साथ जा सकती है, तो भारत को क्यों निशाना बनाया जा रहा है. यह मित्रता नहीं, बल्कि दबाव की राजनीति है.'

ट्रंप ने 6 अगस्त को भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया

बता दें कि बुधवार देर शाम 6 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ दर लगा दिया है. डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई दिनों से लगातार धमकी दे रहे थे कि भारत ने अगर रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया, तो वह इस फैसले पर अपना अंतिम मुहर लगा देंगे. ऐसे में कल उन्होंने दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर दिए. हालांकि, यह 3 हफ्ते बाद लागू होगा. 

ट्रंप के अतिरिक्त टैरिफ दर फैसले पर भारत का बयान आया सामने

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर अतिरिक्त टैरिफ दर लागू करने पर भारत ने भी अपना बयान जारी किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'अमेरिका ने हाल ही में रूस से भारत के तेल आयात को निशाना बनाया है. हमने पहले ही इन मुद्दों पर अपना रुख साफ कर दिया है, जिसमें यह भी शामिल है, कि हमारे तेल आयात बाजार आधारित होते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य 140 करोड़ भारतीयों की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका ने उन कार्यों को लेकर भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का फैसला किया है, जिन्हें कई अन्य देश भी अपने राष्ट्रीय हित में अपना रहे हैं. हम दोहराते हैं कि ये कदम अनुचित, अन्यायपूर्ण और असंगत हैं. भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →