Advertisement

भारत का ऑपरेशन सिंधु दो मोर्चों पर जारी, ईरान से 285 भारतीय दिल्ली पहुंचे, इजरायल से 162 लोग जॉर्डन शिफ्ट किए गए

ईरान और इजरायल के बीच जारी भीषण सैन्य संघर्ष के बीच भारत सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम से एक विशेष अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत एक विशेष विमान ईरान से 285 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा. यह अब तक ईरान से भारत आने वाली आठवीं उड़ान थी. ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत आने वाले लोगों को लेकर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार तक कुल 1713 भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है.

ईरान और इजरायल के बीच जारी भीषण सैन्य संघर्ष के बीच भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम से एक विशेष अभियान चला रही है. इस राहत अभियान के तहत भारत लगातार ईरान और युद्धग्रस्त क्षेत्रों से अपने नागरिकों को स्वदेश वापस ला रहा है. इसी कड़ी में रविवार रात एक विशेष विमान ईरान से 285 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा. यह अब तक ईरान से भारत आने वाली आठवीं उड़ान थी. भारत सरकार ने इस अभियान को प्राथमिकता देते हुए युद्ध प्रभावित इलाकों में फंसे हर भारतीय की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत आने वाले लोगों को लेकर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार तक कुल 1713 भारतीयों को सुरक्षित भारत लाया जा चुका है. वहीं, इजरायल के युद्ध क्षेत्र से भी भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया जारी है. अब तक 162 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचाया गया है. इन सभी को जल्द ही विशेष उड़ान के जरिए भारत लाया जाएगा. इसके अलावा, 200 से अधिक भारतीय नागरिकों के एक और जत्थे के जॉर्डन पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा अम्मान से उन्हें भारत लाने की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

ईरान में हालात और भी बिगड़ने के आसार 
ईरान और इजरायल संघर्ष में अमेरिका की एंट्री ने हालात को और गंभीर बना दिया है. अमेरिकी वायुसेना ने बी-2 बॉम्बर्स के ज़रिए ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला कर बड़ी सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ईरान जवाबी हमला करता है और शांति की राह नहीं अपनाता, तो अगली कार्रवाई और भी ज़्यादा ख़तरनाक होगी. अमेरिकी कार्रवाई और क्षेत्र में बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने तत्काल कदम उठाए हैं. ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत ने मशहद (ईरान), येरेवन (अर्मेनिया), और अश्गाबात (तुर्कमेनिस्तान) से चार्टर्ड फ्लाइट्स के ज़रिए निकासी अभियान शुरू किया है. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को ईरान ने अपने एयरस्पेस पर लगे प्रतिबंधों में आंशिक ढील दी, जिसके बाद मशहद शहर से तीन विशेष उड़ानों को उड़ान भरने की अनुमति दी गई.

 

अर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान के रास्ते जारी है ऑपरेशन सिंधु
ऑपरेशन सिंधु’ अभियान को और तेज कर दिया है. अब सिर्फ ईरान ही नहीं, बल्कि अर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान के रास्तों से भी भारतीयों को निकाला जा रहा है. इस अभियान की पहली चार्टर्ड फ्लाइट शुक्रवार रात नई दिल्ली पहुंची, जिसमें 290 भारतीय नागरिक सवार थे. इसके बाद शनिवार दोपहर को दूसरी फ्लाइट दिल्ली पहुंची, जिसमें 310 नागरिकों को सुरक्षित लाया गया. इसके अलावा, अर्मेनिया की राजधानी येरेवन से भी एक विशेष विमान गुरुवार को भारत पहुंचा, जबकि तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से शनिवार सुबह एक और फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट उतरी.

बताते चलें कि भारतीय विदेश मंत्रालय, दूतावासों और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त प्रयासों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी भारतीय संकट में न फंसे. सभी उड़ानें चार्टर्ड हैं और यात्रियों को मेडिकल व काउंसलिंग सहायता भी दी जा रही है. सरकार ने साफ किया है कि हालात सामान्य होने तक 'ऑपरेशन सिंधु' जारी रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →