Advertisement

तेलंगाना में सीएम के काफिले से हुई परेशानी तो हॉर्न बजाकर जनता ने कर दिया विरोध, देखें वीडियो

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के आधिकारिक काफिले की वजह से लोगों को देरी हुई तो विरोध में यात्रियों ने ज़ोर-ज़ोर से हॉर्न बजाना शुरू कर दिया. सीएम के तय रुट की वजह से लोगों में निराशा का माहौल देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के काफिले को निकलने देने के लिए एक व्यस्त चौराहे पर पूरी यातायात को ठप कर दिया गया, जिससे वाहन चालकों और पैदल यात्रियों में नाराज़गी फैल गई. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर प्रसारित एक वीडियो में उस पल को कैद किया गया है जब वाहन चालकों ने लगातार हॉर्न बजाकर अपनी नाराज़गी व्यक्त की.

जानें कौन है तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी

गांधी परिवार के पसंदीदा नेता रेवंत रेड्डी की राजनीतिक करियर कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरी है. 56 साल के रेवंत रेड्डी की राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत बतौर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ छात्र नेता के रूप में काम की. इसके बाद वो तेलंगाना राष्ट्र समिति और तेलुगु देशम पार्टी के साथ जुड़े. साल 2017 में आखिरकार उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया. साल 2021 में उन्हें तेलंगाना कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद 7 दिसंबर 2023 को तेलंगाना के दूसरे मुख्यमंत्री के रूप में रेवंत रेड्डी ने शपथ ली. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →