Advertisement

केरल में प्रिंसिपल की पिटाई से दसवीं कक्षा के छात्र के कान का पर्दा फटा... आरोपी शिक्षक हुआ फरार

केरल के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा दसवीं कक्षा के छात्र की पिटाई के दौरान कान का पर्दा फट गया. इस मामले में पुलिस ने कई धाराओं में FIR दर्ज की है.

केरल के एक सरकारी स्कूल में प्रधानाध्यापक की पिटाई से एक छात्र के कान का पर्दा फट गया. यह पूरा मामला केरल के कासरगोड जिले के कुंदमकुझी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. वहीं केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (KSCPCR) ने छात्र के परिवार से मुलाकात की है. इसके अलावा राज्य के शिक्षा मंत्री ने मांमले की जांच के आदेश दिए हैं. 

क्या है पूरा मामला? 

बता दें कि केरल के कासरगोड जिले में कुंदमकुझी सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के एक छात्र की पिटाई करने से उसके कान का पर्दा फट गया. इस मामले की जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी है. खबरों के मुताबिक, स्कूल में पढ़ने वाले एक 16 वर्षीय छात्र को प्रार्थना के दौरान प्रधानाध्यापक अशोकन ने कंकड़ से खेलते हुए देख लिया. इसी दौरान उसने छात्र को बुलाया और कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारने लगा, जिसकी वजह से छात्र के कान का पर्दा फट गया. उसके बाद छात्र को जब कान में तेज दर्द हुआ, तो परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चोट की पुष्टि हुई. 

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला 

इस मामले में केरल की बेदकम थाना की पुलिस ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 (बच्चे के साथ क्रूरता) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने यह बयान पीड़ित की शिकायत पर दर्ज की है.  

शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश 

केरल के राज्य सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने शिक्षा विभाग को मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट्स सौंपने को कहा है. इसके अलावा केरल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने बच्चे और उसके परिवार से मुलाकात की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →