सरकार को घेरने के चक्कर में खुद 'वोट चोरी' के आरोप में फंसी कांग्रेस, कर्नाटक सीएम पर बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप! चुनाव आयोग पहुंचा शिकायत
केंद्र सरकार को घेरते-घेरते कांग्रेस सब खुद ही 'वोट चोरी' के आरोप में घिर गई है. उस पर साल 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 3,000 वोट खरीदने का आरोप लगा है. यह आरोप बीजेपी की तरफ से लगाया गया है. इसको लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा गया है.
Follow Us:
कर्नाटक में कांग्रेस पर वोट खरीदने का बड़ा आरोप लगा है. यह आरोप प्रदेश की विपक्षी दल बीजेपी ने लगाया है. इसमें साल 2018 में बदामी सीट पर वोट खरीद कर चुनाव जीतने की बात कही जा रही है. इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से पत्र लिखकर जांच की मांग की गई है. दरअसल, यह मामला तब उठा है, जब केंद्र में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लगातार सरकार को घेर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 12 अगस्त को बीजेपी सांसद लहर सिंह सिरोया ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिद्धारमैया के करीबी रहे इब्राहिम के भाषण का जिक्र किया है. सांसद का कहना है कि इब्राहिम ने वोट खरीदे जाने वाली बात का खुद खुलासा किया था. इसमें इब्राहिम की टिप्पणियों को लेकर सिद्धारमैया ने कहा कि वह 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान सिर्फ 2 बार बदामी गए थे और उन्हें चुनावी मामलों की किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं थी.
बीजेपी सांसद ने रिकॉर्डिंग की पुष्टि की
बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर लगाए गए आरोप में एक रिकॉर्डिंग में इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि अगर आरोप सत्य हैं, तो यह चुनावी कानून का सीधा उल्लंघन है और सार्वजनिक महत्व का मामला है. सिरोया ने यह भी कहा कि सिद्धारमैया ने इस खरीद के लिए खर्च किया था, लेकिन भुगतान होने में 6 महीने लग गए. बता दें कि इसी सीट पर जीत के बाद सिद्धारमैया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी.
कैसे हुआ था साल 2018 चुनाव
आपको बता दें कि साल 2018 में सिद्धारमैया ने चामुंडेश्वरी और बदामी दो सीटों से चुनाव लड़ा था. इनमें बदामी से उनके चुनाव लड़ने का फैसला सिर्फ एक विकल्प के तौर पर देखा गया था, क्योंकि चामुंडेश्वरी को मुश्किल सीट माना जा रहा था. यहां से बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलु मैदान में थे. उस दौरान चुनाव सर्वे में इस बात के भी संकेत मिले थे कि बदामी में चुनाव काफी कठिन हो सकता है, लेकिन अंत में आए नतीजों में सिद्धारमैया ने 1,696 वोट के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी.
सिरोया ने इब्राहिम के भाषण को X पर पोस्ट किया
बीजेपी सांसद सिरोया ने इब्राहिम के भाषण को एक्स पर भी पोस्ट किया है. इसमें इब्राहिम ने कहा है कि 'उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री बीबी चिमनकट्टी के साथ मिलकर 2018 में 3,000 वोट खरीदने में मदद की थी, ताकि सिद्धारमैया बदामी सीट से चुनाव जीत सकें. इसके अंत में सिद्धारमैया का बदामी में जीत का अंतर सिर्फ 1,696 वोट था, जो की काफी शर्मनाक था. इनमें सिर्फ 2007 नोटा थे.'
कौन हैं इब्राहिम?
यह भी पढ़ें
बता दें कि श्री इब्राहिम साल 2018 में कांग्रेस के बड़े नेता थे. उन्होंने अपने मित्र सिद्धारमैया को चुनाव जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी, वह उस दौरान चुनाव प्रभारी थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें