'तुम्हारा बाप बोल रहा हूं...', खेसारी लाल के समर्थक ने रवि किशन को दी धमकी, कहा- यादवों पर टिप्पणी की तो गोली मार दूंगा
सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने बताया कि 'उन्हें अजय कुमार यादव नाम के एक शख्स ने कॉल की और फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी.' शिवम ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसके मुताबिक आरोपी का कहना है कि 'रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं. इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा. मुझे चाहे फांसी हो जाए, मेरे पास पूरी कुंडली है.'
Follow Us:
गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी भरी कॉल उनके निजी सचिव के पास आई. सांसद को धमकी मिलने के बाद उनके निजी सचिव ने गोरखपुर के एसएसपी से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. धमकी मिलने के बाद सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
सांसद रवि किशन को मिली जान से मारने की धमकी
सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने बताया कि 'उन्हें अजय कुमार यादव नाम के एक शख्स ने कॉल की और फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी.' शिवम ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसके मुताबिक आरोपी का कहना है कि 'रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं. इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा. मुझे चाहे फांसी हो जाए, मेरे पास पूरी कुंडली है.'
धमकी देने वाले युवक ने क्या बोला?
सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने फोन पर धमकी देने वाले युवक अजय कुमार यादव को समझाया कि 'रवि किशन ने किसी भी समुदाय के खिलाफ कोई भी टिप्पणी नहीं की है. इतना सुनते ही आरोपी अजय भड़क उठा, उसके बाद वह सांसद और मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. उसने कहा कि तुम्हारा बाप बोल रहा हूं, मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है. 4 दिन बाद बिहार आओगे, तो जान से मार दूंगा.'
खेसारी यादव का समर्थक है आरोपी?
रवि किशन के निजी सचिव ने बताया कि 'उसने धार्मिक टिप्पणी भी की और बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव के उस बयान का भी समर्थन किया, जिसमें खेसारी ने राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात कही थी. इस दौरान आरोपी ने भगवान श्री राम और मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक शब्द कहे.' सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक बिहार के आरा जिले का रहने वाला है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी शिकंजे में होगा.
धमकी पर क्या बोले सांसद रवि किशन?
निजी सचिव के फोन पर खुद को मिली धमकी पर सांसद रवि किशन ने कहा है कि 'सनातन विरोधी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मैंने इस मामले पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इसके पीछे विदेशी ताकतों का भी हाथ संभव है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर का सांसद होना एक बड़ी बात है. सनातन विरोधी ऐसी धमकियों से बिहार चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं, लेकिन रवि किशन किसी से डरने वाला नहीं है. बिहार चुनाव में पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरूंगा.'
खेसारी यादव के किस बयान से बढ़ा विवाद?
बता दें कि 27 अक्टूबर को खेसारी ने न्यूज़ एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'किसी भगवान के लिए श्रद्धा दिल में होती है. मंदिर में भगवान नहीं होते. हमारे दिल में वह उत्पन्न होते हैं, तभी हम मंदिर जाते हैं. मेरा विषय यह है कि मंदिर बनना चाहिए, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मंदिर नहीं बनना चाहिए. मंदिर बनना चाहिए, लेकिन लोगों का ख्याल भी रखिए.' खेसारी ने आगे कहा कि 'आप यह बताएं कि आप मंदिर ही बना दो और लोगों के पेट में अन्न ही ना दे, तो भूखे पेट भजन होता है क्या? रवि की बात के लिए बिल्कुल कुछ मत कहिए, वह तो जीने के लिए कुछ बनाते नहीं है. वह तो मरने के लिए बनाते हैं.'
रवि किशन का खेसारी को जवाब
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव के बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने जवाब देते हुए कहा था कि 'जहां सनातन विरोध की बात आएगी, प्रभु श्री राम का मंदिर क्यों बना? यह सवाल उठेगा, तो मेरा सगा भाई क्यों ना हो? मेरे शब्द बाण से वह बच नहीं पाएगा. आप चुनाव जीतिए आसमान में जाकर चफना जाइए, लेकिन भगवान राम, सनातन का अपमान, भईया हो, माई हो, मत करा. बहुत चोट लागेला.'
रवि किशन के पास Y+ श्रेणी की सुरक्षा
यह भी पढ़ें
बता दें कि गोरखपुर सांसद रवि किशन के पास इस समय केंद्र और राज्य की Y+ श्रेणी की सुरक्षा है. सरकार द्वारा यह सुरक्षा उन्हें 1 अक्टूबर 2020 में उपलब्ध कराई गई थी. इसकी जानकारी खुद रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) के जरिए दी थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें