Advertisement

'घुसपैठियों से ज्यादा लगाव है तो भेज दें राहुल गांधी के घर', असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और गौरव गोगोई पर साधा निशाना

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा इन दिनों लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमलावर है. इस बार उन्होंने कांग्रेस पर घुसपैठियों को नई पहचान देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है और कहा कि अगर पार्टी को घुसपैठियों से इतना ही लगाव है, तो उन्हें राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देती.

Author
10 Aug 2025
( Updated: 06 Dec 2025
12:35 PM )
'घुसपैठियों से ज्यादा लगाव है तो भेज दें राहुल गांधी के घर', असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और गौरव गोगोई पर साधा निशाना

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई ने हाल ही में घुसपैठियों को ‘ना असमिया’ (नया असमिया) कहा था. अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो उन्हें अपने घर में उन्हें जगह देनी चाहिए, क्योंकि हमारे घर में उनके लिए कोई जगह नहीं है. 

राहुल गांधी को घुसपैठियों से लगाव तो अपने घर में दे जगह 

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी को घुसपैठियों से इतना ही लगाव है, तो उन्हें राहुल गांधी के घर क्यों नहीं भेज देती. अगर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गौरव गोगोई ने घुसपैठियों को ‘ना असमिया’ (नया असमिया) कहा है तो उन्हें अपने घर में जगह देनी चाहिए, क्योंकि हमारे घर में उनके लिए कोई जगह नहीं है.  

सीएम ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि मूल असमियों के लिए पर्याप्त संसाधन या जगह नहीं है, तो नए असमियों को कैसे समायोजित किया जा सकता है. शर्मा ने कहा, न तो जमीन है, न जगह, न घर. हम असमियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं दे सकते. ऐसे में हम इन तथाकथित नए असमियों को ये सुविधाएं कैसे दे सकते हैं?’

हिमंत के निशाने पर गोगोई

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर गोगोई को इनकी इतनी चिंता है, तो उन्हें इन लोगों को राहुल गांधी के घर भेज देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बेदखली अभियान जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, बेदखली अभियान जारी रहेगा. अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद, भाजपा सत्ता में वापस आएगी और तब भी बेदखली जारी रहेगी. 

इस बीच, सीएम हिमंत ने कहा कि नवंबर में 10,000 से ज्यादा कलाकार बिहू और झुमुइर की तर्ज पर बोडो लोक नृत्य ‘बागुरुम्बा’ प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, बिहू और झुमुइर की अपार सफलता के बाद, अब बागुरुम्बा के मुख्य आकर्षण बनने का समय आ गया है. नवंबर में, 10,000 से अधिक कलाकार इस नृत्य को पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित करेंगे और हमारे बोडो समुदाय की विरासत को और निखारेंगे.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें