Advertisement

‘मैं गला काट देता…’ संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, संतों में गुस्सा

संत प्रेमानंद महाराज को धमकी देने का मामला सामने आया है, दरअसल प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने प्रेमानंद को जान से मारने की धमकी दी है.

02 Aug, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
06:11 AM )
‘मैं गला काट देता…’ संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, संतों में गुस्सा

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज काफी दिनों से चर्चाओं में बने हुए हैं, कुछ दिनों पहले प्रेमानंद महाराज का एक एडिटेड वीडियो वायरल हुआ था. जो काफी चर्चा में आ गया था. 

प्रेमानंद महाराज को दी जान से मारने की धमकी
वहीं अब संत प्रेमानंद महाराज को धमकी देने का मामला सामने आया है, दरअसल प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने प्रेमानंद को जान से मारने की धमकी दी है. इस युवक का नाम शत्रुघ्न सिंह  है. 

संत प्रेमानंद महाराज को जाने से मारने की धमकी देने के बाद सतना और रीवा जिलों में श्रद्धालुओं का गुस्सा फूट पड़ा है. रीवा और सतना के श्रद्धालुओं के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने भी इसका विरोध शुरु कर दिया है. 

भड़क गया संत समाज
संत समाज ने इस धमकी की कड़ी निंदा की है. श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी बाबा ने कहा कि कोई भी प्रेमानंद महाराज की ओर गलत नजर से देखेगा तो संत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और अपराधी की गोली अपनी छाती पर खाने को तैयार है. महंत रामदास महाराज ने भी कहा कि गाय, कन्या और साधु की रक्षा जरूरी है, और ऐसी टिप्पणी करने वालों को संत समाज नहीं छोड़ेगा. 

पुलिस की निगरानी में है मामला
पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की है, लेकिन सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता ने कहा कि मामले की निगरानी की जा रही है और शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया पर इस घटना ने तूल पकड़ लिया है, और लोग इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोग प्रेमानंद महाराज के बयान का समर्थन कर रहे हैं. 

वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा था?
दरअसल, हाल ही में प्रेमानंद महाराज की एक वीडियो की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब की गई. इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने युवाओं को सलाह दी थी कि वो मनमाने और गलत आचरण से बचें. उन्होंने कहा था कि आजकल समाज में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ गया है. ये युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है. 

युवक ने फेसबुक पर एक कमेंट कर दी धमकी 
इसी वीडियो को लेकर युवक ने संत को जान से मारने की धमकी दी है. मध्य प्रदेश के सतना जिले के शत्रुघ्न सिंह नामक युवक ने फेसबुक पर एक कमेंट में धमकी दी, जिसमें उसने लिखा, “पूरे समाज की बात है. मेरे घर की बात में बोलता तो प्रेमानंद होता या कोई और, मैं उसका गला काट देता.” यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद सतना और रीवा के श्रद्धालुओं व सामाजिक संगठनों में आक्रोश फैल गया. 

लड़के-लड़कियों के चरित्र पर क्या बोले प्रेमानंद?
बता दें कि एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज से एक महिला ने सवाल किया था और पूछा था, “आजकल के समय में बच्चे अपनी पसंद से शादी करें या माता-पिता की पसंद से शादी करें दोनों ही स्थिति में परिणाम अच्छे नहीं आते.”

वहीं प्रेमानंद महाराज ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था, “आजकल बच्चों और बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं है तो अच्छे परिणाम कैसे आएंगे. हमारी पहले की माता बहनों का रहना सहना देखो हमारे गांव की बुजुर्ग महिलाएं सर तक पल्लू रखकर रहती थीं और आजकल के बच्चे बच्चियों के पोशाक देखो. आजकल के बच्चों का आचरण देखो, एक लड़के से ब्रेकअप फिर दूसरे से ब्रेकअप के बाद तीसरे से व्यवहार और व्यवहार भव्यचार में परिवर्तित हो रहा है तो कैसे पवित्र रहेंगे.”

‘उसने 4 से मिलने की आदत बना ली है’
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा था, “जब हमें चार होटल के खाने की आदत पड़ गई है तो घर की रसोई का भोजन अच्छा नहीं लगेगा. यानी जब चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई है तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं रह जाएगी तो ऐसे ही जो चार लड़कियों से भव्यचार करता है तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट कैसे रहेगा क्योंकि उसने 4 से मिलने की आदत बना ली है.” 

यह भी पढ़ें

‘क्या वह सच्चा पति बन पाएगा’
प्रेमानंद महाराज यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा था, “आज के समय में 100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही पवित्र जीवन रखती हैं. ऐसी लड़की सच्ची बहू कैसे बनेगी जो चार लड़कों से मिल चुकी है और जो लड़का चार लड़कियों से मिल चुका हो तो क्या वह सच्चा पति बन पाएगा. हमारा भारत देश है विदेश नहीं कि आज इसके साथ कल उसके साथ. अगर ऐसे में किसी तरह से पवित्र जीवनसाथी मिल जाए तो भगवान का वरदान समझो

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें