Advertisement

'मुझे टॉयलेट जाना है हथकड़ी खोल दीजिए...,' 80 डकैती का कुख्यात बदमाश बत्तुला प्रभाकर पुलिस को चकमा देकर फरार

खबरों के मुताबिक, सोमवार को प्रभाकर और दो अन्य अपराधियों को पुलिस विजयवाड़ा कोर्ट ले गई थी, जहां एक आपराधिक मुकदमे के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया.

आंध्र प्रदेश का कुख्यात अपराधी शौच के बहाने पुलिस कैद से फरार हो गया है. आंध्र और कई अन्य पड़ोसी राज्यों में चोरी, डकैतियों का हिस्सा रहा बत्तुला प्रभाकर ने बड़ा कांड कर दिया है. बता दें कि सोमवार को अदालत में सुनवाई के बाद पुलिस के साथ वापस जेल ले जाया जा रहा बत्तुला प्रभाकर शौच का बहाना बनाकर अपनी हथकड़ी खुलवाकर फरार हो गया. 35 वर्षीय प्रभाकर उर्फ कृष्णैया के अलावा बिट्टू और राहुल रेड्डी को भी पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है.

80 डकैतियों का मोस्ट वांटेड है बत्तुला प्रभाकर

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, बत्तुला प्रभाकर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में दर्ज लगभग 80 डकैतियों और चोरी की घटनाओं में वांटेड है. उसे इसी साल मार्च में एनटीआर कमिश्नरेट की पटमाता पुलिस में दर्ज एक डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था. वर्तमान में वह राजमुंदरी केंद्रीय कारागार में कैद था.

कैसे हुआ फरार? 

खबरों के मुताबिक, सोमवार को प्रभाकर और दो अन्य अपराधियों को पुलिस विजयवाड़ा ले गई थी, जहां एक आपराधिक मुकदमे के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया. इस दौरान एक सहायक उप-निरीक्षक और दो कांस्टेबलों वाली एस्कॉर्ट पुलिस टीम तीनों अपराधियों को वापस लेकर कोर्ट से जेल ले जा रही थी. उसी दौरान प्रभाकर ने कहा कि मुझे शौच जाना है, उसके बाद वह फरार हो गया. 

शौच का नाटक कर पुलिस को दिया चकमा

पुलिस ने बताया कि प्रभाकर ने शौच का नाटक करते हुए एस्कॉर्ट पुलिस को गाड़ी रोकने के लिए कहा, उसके बाद उसने हथकड़ी खोलने की रिक्वेस्ट की. उसके बाद प्रभाकर के दाएं हाथ की हथकड़ी को पुलिस ने हटा दी, ताकि वह शौच कर सके, हालांकि उसके मंसूबे कुछ और ही थे, जिसमें वह भागने में सफल रहा. बता दें कि यह घटना केंद्रीय कारागार से मात्र कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हुई. 

15 टीमें कर रही प्रभाकर की तलाश 

इस मामले पर पुलिस आयुक्त एस.वी. राजशेखर बाबू ने बताया कि है कि एनटीआर कमिश्नरेट पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के. कोटेश्वर राव की देखरेख में तीन विशेष टीमें बनाई हैं. इसके अलावा पूर्वी गोदावरी जिला पुलिस ने भी प्रभाकर का पता लगाने के लिए 15 टीमें बनाई हैं. इनमें एक एडीसीपी, एक डीएसपी, 10 सीआई और 15 एसआई समेत लगभग 100 पुलिसकर्मी प्रभाकर की तलाश कर रहे हैं.

पुलिसकर्मी पर गोली चलाने का भी आरोप

बत्तुला प्रभाकर पर डकैती के अलावा पुलिसकर्मी पर हमला करने का भी आरोप है. दरअसल, इस साल फरवरी में हैदराबाद के गाचीबोवली स्थित एक पब में जब पुलिस ने प्रभाकर को पकड़ने की कोशिश की, तो उसी दौरान उसने देसी पिस्तौल से पुलिस पर गोलियां चला दी थीं. इस घटना में माधापुर सेंट्रल क्राइम स्टेशन (सीसीएस) के हेड कांस्टेबल वेंकट रेड्डी को गोली लगी थी. 

50,000 का इनाम घोषित

कुख्यात बदमाश के कब्जे से फरार होने के बाद पुलिस ने उसको पकड़वाने में मदद करने वाले को 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार देगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →