Advertisement

'बहुत बड़ी गलती हो गई, मुझे फांसी दो...', टेनिस प्लेयर राधिका यादव के पिता ने की बड़ी मांग, लड़की के ताऊ ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

गुरुग्राम के राधिका यादव टेनिस प्लेयर हत्याकांड में लड़की के ताऊ ने अपने भाई यानी हत्यारे दीपक यादव के बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दीपक को अपनी गलती का एहसास है. उसने बेटी की हत्या को कन्या वध बताते हुए खुद की फांसी की मांग की है.

13 Jul, 2025
( Updated: 13 Jul, 2025
12:53 PM )
'बहुत बड़ी गलती हो गई, मुझे फांसी दो...', टेनिस प्लेयर राधिका यादव के पिता ने की बड़ी मांग, लड़की के ताऊ ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड मामले में आरोपी पिता ने अपनी गलती स्वीकारते हुए फांसी की मांग की है. इस बात की जानकारी हत्यारे पिता के भाई यानी लड़की के ताऊ ने की है. लड़की के ताऊ ने बताया कि जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई, तो वह अपने बड़े भाई के घर पहुंचे थे. बता दें कि उन्होंने अपने भाई दीपक को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

'बड़ी गलती हो गई मुझे फांसी दो'

गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. लड़की के पिता दीपक ने बेटी की जिद की वजह से गोली मारकर हत्या कर दी. इस बीच हत्यारे पिता के भाई और लड़की के ताऊ ने अपने भाई की कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा किया है. बता दें कि राधिका के ताऊ यानी विजय ने बताया कि 'हत्या के बाद उनका भाई दीपक घर पर ही लाश के पास मौजूद था. मैंने जब उससे पूछा कि ऐसा क्यों किया, तो उसने इस बात को स्वीकार कर लिया था कि उससे बहुत बड़ी गलती हुई है. दीपक बार-बार कह रहा था कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई, कन्या वध हो गया है. उसने कहा कि उसे इस अपराध के लिए फांसी दी जाए.'

'राधिका के पिता को अफसोस है'

टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड मामले में ताऊ विजय यादव ने बताया है कि 'राधिका के पिता दीपक यादव को बेटी की हत्या का अफसोस है. दीपक इस तरह का आदमी नहीं है कि वह किसी ताने से इतना गुस्सा हो जाए और ऐसा काम कर बैठे. दीपक खुद बेटी राधिका को एकेडमी तक छोड़ने जाता था.'

'दीपक घर में ही मौजूद था'

विजय यादव ने बताया कि 'जिस वक्त वारदात हुई वह अपने घर पर ही मौजूद थे. उन्हें जैसे ही जानकारी मिली वह भागकर दीपक के घर पहुंचे. राधिका को उसके बाकी अन्य परिजन हॉस्पिटल ले जा चुके थे, लेकिन दीपक उस वक्त घर पर ही मौजूद था. पुलिस दीपक के घर बाद में पहुंची थी. उसने राधिका को गोली क्यों मारी? इसके जवाब में दीपक ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. बस वह यही कहता रहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है.'

क्या एकेडमी को लेकर कोई विवाद था?

राधिका के ताऊ विजय यादव ने मीडिया में लगातार एकेडमी को लेकर उठ रहे सवाल पर साफ कर दिया कि 'उन्हें इस बात पर बिलकुल भी यकीन नहीं है कि एकेडमी को लेकर बाप-बेटी के बीच किसी तरह का विवाद था. दीपक राधिका को बहुत प्यार करता था और वह उसे रोज एकेडमी छोड़ने भी जाता था. मुझे लगता है कि किसी ने शायद पर्सनली दीपक को ताना मारा होगा.'

'दीपक गुस्से वाला आदमी नहीं है'

विजय यादव ने अपने भाई दीपक के व्यवहार के बारे में भी बताया कि 'वह कुछ जगहों पर थोड़ा सीरियस किस्म का इंसान है. लेकिन, गुस्से वाला आदमी नहीं है, वह बच्चों के साथ बच्चों की तरह और बड़ों से बड़ों की तरह बात करता था. उनके सभी भाइयों के बीच बहुत प्यार था और सभी मिलकर हर समस्या को सुलझा लेते थे.'

क्या है राधिका यादव हत्याकांड का पूरा मामला?

बता दें कि 10 जुलाई की सुबह करीब 11.30 बजे राज्यस्तरीय महिला टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह पूरा कांड गुरुग्राम सेक्टर-57 स्थित एक घर में हुआ. इस हत्याकांड के पीछे जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक टेनिस खिलाड़ी के एकेडमी चलाने पर नाराजगी के चलते पिता ने राधिका यादव की पीठ पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी. जिसके बाद राधिका को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक खिलाड़ी राधिका यादव की उम्र 27 वर्ष थी.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement