‘जान का खतरा, डर के मारे सो भी नहीं पाता’, यूट्यूबर शादाब जकाती का छलका दर्द, आख़िर किससे है जान को खतरा?
यूट्यूबर शादाब जकाती की सहकर्मी इरम के पति ख़ुर्शीद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी जान को खतरा है. वहीं, शादाब और इरम दोनों ने ही इसे झूठा करार दिया है.
Follow Us:
‘दस रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी’, सोशल मीडिया पर पर ये रील आपने ज़रूर देखी होगी. ये रील इतना ज्यादा वायरल हुआ कि इसे बनाने वाले शादाब जकाती रातों-रात फेमस हो गए. नतीजा ये हुआ कि हर कोई इनकी तरह रील बनाने लगा, और सोशल मीडिया पर डालने लगा. इस तरह से शादाब जकाती इंटरनेट की दुनिया में छा गए. मेरठ के इंचौली गाँव के रहने वाले शादाब इन दिनों फिर से चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन इस बार इनके चर्चा में बने रहने की वजह कुछ और है.
सहकर्मी इरम के पति ने शादाब पर लगाए आरोप
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शादाब जकाती इन दिनों अपनी महिला सहकर्मी इरम के पति खुर्शीद की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, इरम के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर अपनी जिंदगी बर्बाद करने और हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाया था. ख़ुर्शीद ने दावा किया था कि शादाब के कारण उसका घर उजड़ रहा है.
शादाब जकाती ने आरोपों को किया ख़ारिज
महिला सहकर्मी इरम के पति ख़ुर्शीद के आरोपों को शादाब जकाती ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है, और सफ़ाई देते हुए कहा कि वे 10 साल की मेहनत के बाद वायरल हुआ है. कुछ लोग उनकी छवि ख़राब करना चाहते हैं, क्योंकि सफलता को देख उनके अंदर जलन की भावना आ गई है. उन्होंने कहा कि वह अपनी मेहनत के दम पर 50,000 से भी ज्यादा वीडियो बनाकर आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. शादाब के मुताबिक़, ख़ुर्शीद अपनी पत्नी से पैसे वसूलता था और जब पत्नी ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसका पति झूठा आरोप लगाने लगा.
सहकर्मी इरम ने भी पति के आरोपों का खंडन किया
इरम ने भी अपने पति के आरोपों का खंडन किया है, साथ ही कहा कि काफी समय से वे एक दूसरे से अलग हैं. शादाब के मुताबिक़ ख़ुर्शीद ख़ुद अपनी पत्नी इरम को उनके पास लेकर आया था. वो इरम के साथ वीडियो बनाने की ज़िद कर रहा था ताकि पैसे मिल जाएं. लेकिन उसकी कमाई के पैसे ख़ुद ले लेता था. इसी के चलते बाद में विवाद हुआ और ख़ुर्शीद ने फर्जी आरोप लगा दिए.
जाँच में सहयोग का दिया भरोसा
यह भी पढ़ें
शादाब जकाती ने कहा है कि वे पुलिस की जाँच में पूरा सहयोग देंगे. इसके साथ ही माँग की है कि उनकी छवि ख़राब करने वालों की भी जाँच की जाए. उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करने वाली महिलाएं आर्टिस्ट हैं और मेहनत करके पैसा कमा रही हैं. ख़ुर्शीद द्वारा लगाए गए ‘जान के खतरे’ के आरोप पर पलटवार करते हुए जकाती ने आगे कहा कि असल में खतरा उन्हें है और वे डर के कारण घर में सो भी नहीं पा रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें