Advertisement

‘परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा’ अमित शाह की दो टूक, पश्चिम बंगाल से करेंगे घुसपैठियों का सफाया!

अमित शाह के इस बयान को बंगाल चुनाव से जोड़ा जा रहा है. शाह ने घुसपैठियों के खिलाफ BJP की रणनीति को साफ कर दिया. उन्होंने बंगाल में TMC के 15 साल के शासन को भय, भ्रष्टाचार और घुसपैठ से जोड़ा.

पश्चिम बंगाल (West Bengal) चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में घुसपैठ को बढ़ावा देने वालों को बड़ी चेतावनी दे डाली है. वेस्ट बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचे शाह ने TMC सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, साल 2026 में BJP सरकार के आने पर बंगाल से चुन-चुनकर घुसपैठियों का सफाया किया जाएगा. 

अमित शाह (Amit Shah) के इस बयान को बंगाल चुनाव से जोड़ा जा रहा है. शाह ने घुसपैठियों के खिलाफ BJP की रणनीति को साफ कर दिया है. उन्होंने बंगाल में TMC के 15 साल के शासन को भय, भ्रष्टाचार और घुसपैठ से जोड़ा. अमित शाह ने कहा, BJP की सत्ता आने के बाद बंगाल से घुसपैठियों का सफाया होगा और विकास को तेज किया जाएगा और बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया जाएगा. 

'बंगाल में घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा'

कोलकाता में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमित शाह ने घुसपैठ को न केवल बंगाल से जुड़ी बड़ी समस्या माना बल्कि इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा भी बताया. शाह ने कहा, ‘बंगाल की जनता घुसपैठियों से त्रस्त है. कोई सरकार ऐसी हो सकती है कि जो घुसपैठियों की पनाहगार बने. ये राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. ये बंगाल नहीं, पूरे देश की सुरक्षा का मामला है.इसे केवल राष्ट्रवादी सरकार यानी BJP की सरकार ही तय कर सकती है.’

‘भय और भ्रष्टाचार बंगाल की पहचान’

अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, 14 साल से भय और भ्रष्टाचार, बंगाल की पहचान बना हुआ है. इस दौरान शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा, 15 अप्रैल, 2026 के बाद जब बंगाल में BJP की सरकार बनेगी, तब बंग गौरव, बंग संस्कृति और उसके पुनर्जागरण की हम शुरुआत करेंगे. विवेकानंद जी, बंकिम बाबू, गुरुदेव टैगोर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का बंगाल बनाने का प्रयास करेंगे. 

महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया 

अमित शाह ने घुसपैठियों के साथ-साथ बंगाल में महिला सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, बंगाल सरकार महिलाओं को उनका अधिकार देने में विफल रही है. शाह ने संदेशखाली, आरजी कर समेत अन्य मामले उठाए और कहा, ममता सरकार राज्य में महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही है. 

इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा,  बंगाल के हिंदुओं के दिल पर गंभीर घाव हो गया है. अब ममता सरकार के जाने का समय हो गया है. अब मरहम लगाने से कोई फायदा नहीं. जनता भी चाहती है कि हम इस सांप्रदायिक सरकार को हटा दें. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →